Home » कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल

कोरबा । जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार कार व बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक महिला को चोंट लगी। घटना कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम झिनपुरी (भद्रापारा) के पास शुक्रवार की सुबह नौ बजे हुई। बताया जा रहा है कि मनेन्द्रगढ़, जिला मनेन्द्रगढ-चिरमिरी- बैकुंठपुर (एमसीबी) की ओर से आ रही कार क्रमांक सीजी 10बीएम 2165 को लेकर भाजपा जिला एससी मोर्चा उपाध्यक्ष संतोष मलिक (54) अपने पुत्र का इलाज कराने के लिए बिलासपुर जा रहे थे। तभी वन विभाग के आवासीय परिसर के पास चिरमिरी जा रहे बाइक सवार झिनपुरी (भद्रापारा) के निवासी पवन सिंह (27) के साथ उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पवन सिंह व बाइक में सवार महिला गिर कर घायल हो गए।  वहीं बाइक व कार के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीमस्थल पर पहुंची और घायल पवन को उपचार के लिए पोड़ी उपरोड़ा अस्पताल ले जाने लगे, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक अफसर हुसैन खान ने बताया कि सूचना पर मामला कायम कर विवेचना में लिया गया है। कार व बाइक जब्त कर ली गई है। शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया गया। जिले में पिछले सात दिनों से लगातार दुर्घटना हो रही है और अभी तक सात लोगों की मृत्यु हो चुकी है। इनमें अधिकांश दुर्घटना वाहनों की तेज रफ्तार से चलाना मुख्य वजह है। पुलिस द्वारा दुर्घटना रोकने अपने स्तर पर प्रयास किया जा रहा है, पर वाहन चालक रफ्तार पर अंकुश नहीं लगा पा रहे। इससे कई लोगों को असमय ही मौत के आगोश में समा जा रहे हैं। स्थिति यह है कि दुर्घटना न केवल राष्ट्रीय राजमार्ग में हो रही है, बल्कि अन्य मार्ग में भी तेज रफ्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है।

Advertisement

Advertisement