Home » BREAKING NEWS तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने टक्कर… एक की मौत, दो युवक घायल
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BREAKING NEWS तेज रफ्तार बाइक की आमने-सामने टक्कर… एक की मौत, दो युवक घायल

कोरबा। सर्वमंगला-कनबेरी मार्ग में तेज रफ्तार दो बाइक की आमने- सामने टक्कर हो गई। घटना में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र अंतर्गत सर्वमंगला- कनबेरी मार्ग में जोड़ा पुल के पास शुक्रवार की देर शाम यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि बाइक क्रमांक सीजी 12 बीएच 4876 एवं सीजी 12 एडी 0588 में आमने- सामने टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवार तेज गति से वाहन चला रहे थे। इससे एक सवार की स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। घटना की सूचना मिलने पर सर्वमंगला पुलिस सहायता केंद्र से पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा।
वहीं वैधानिक कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम के लिए मर्च्यूरी में रखा दिया। रात होने की वजह से शनिवार को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। घटना इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन के सामने के हिस्से क्षतिग्रस्त हो गए।

Advertisement

Advertisement