बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में रायपुर के फैजान खान को महाराष्ट्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मुंबई पुलिस की टीम ने रविवार को रायपुर पहुंचकर फैजान को गिरफ्तार किया और उसे रायपुर कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाने की तैयारी की जा रही है।
शाहरुख खान को धमकी: जांच में फैजान का मोबाइल नंबर आया सामने
5 नवंबर को शाहरुख खान को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई, जिसके बाद मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस धमकी की शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने इस धमकी को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और कॉल के नंबर का पता लगाया। पता चला कि यह नंबर रायपुर के पंडरी इलाके में रहने वाले फैजान खान का है। फैजान, जो पेशे से वकील हैं, ने दावा किया कि उनका मोबाइल फोन गुम हो गया है और किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका उपयोग कर शाहरुख खान को धमकी दी है।
पूछताछ के बाद फैजान को नोटिस
7 नवंबर को मुंबई पुलिस ने रायपुर के पंडरी थाना पहुंचकर फैजान को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। दो घंटे की लंबी पूछताछ में फैजान ने बताया कि उनका मोबाइल 2 नवंबर को शंकर नगर इलाके में गुम हो गया था, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने खम्हारडीह थाने में दर्ज कराई थी। फैजान ने पुलिस को आश्वासन दिया था कि धमकी भरा कॉल उन्होंने नहीं किया और यह किसी और ने उनके मोबाइल का उपयोग करके किया है। पुलिस ने पूछताछ के बाद फैजान को नोटिस देकर 11 नवंबर को बांद्रा थाने में पेश होने का निर्देश दिया था।
मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार, रायपुर कोर्ट में पेशी
हालांकि फैजान 11 नवंबर को मुंबई नहीं पहुंचे, जिसके बाद रविवार सुबह मुंबई पुलिस ने उन्हें रायपुर में गिरफ्तार कर लिया। फैजान के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 308 (4), 351 (3)(4) के तहत मामला दर्ज है। पुलिस के अनुसार, धमकी देने वाले शख्स ने 50 लाख की फिरौती भी मांगी थी और पैसे न मिलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।
फैजान का दावा: मोबाइल गुम होने की शिकायत की थी
गिरफ्तारी के बाद फैजान ने मीडिया को बताया कि उन्होंने खम्हारडीह थाने में अपने मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने दावा किया कि धमकी भरा कॉल किसी और ने उनके मोबाइल का उपयोग करके किया है। फैजान के अनुसार, जिस दिन धमकी दी गई, उस दिन वे रायपुर कोर्ट और एसपी कार्यालय के पास मौजूद थे।
पुलिस की जांच जारी
मुंबई पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए फैजान को अब ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले जाने का निर्णय लिया है, जहां उनसे आगे की पूछताछ की जाएगी। इस मामले ने शाहरुख खान और उनके प्रशंसकों के बीच चिंता बढ़ा दी है, और पुलिस जल्द से जल्द सच्चाई का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।