उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक मसाज पार्लर में रविवार को पुलिस ने छापा मारकर 16 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनमें नौ महिलाएं भी शामिल हैं. इन पर देह व्यापार में संलिप्त होने का आरोप है. यह मामला मंगला पांडेय नगर का है. इसको लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नगर) विक्रम सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस मसाज पार्लर के खिलाफ स्थानीय निवासियों ने शिकायत दर्ज कराई थी. लोगों ने आरोप लगाया था कि पार्लर की आड़ में देह व्यापार का अवैध धंधा चल रहा है.
रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने शिकायत के आधार पर मसाज पार्लर पर छापा मारा और मौके से 16 लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए लोगों में नौ महिलाएं और सात पुरुष शामिल हैं.