Home » BREAKING NEWS रायपुर : एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा…4 लोगों को आई गंभीर चोट….
Breaking छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

BREAKING NEWS रायपुर : एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा…4 लोगों को आई गंभीर चोट….

रायपुर। रायपुर के एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। स्विफ्ट डिजायर कार को अज्ञात कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार 4 लोगों को गंभीर चोट आई है। घायलों को मेकाहारा अस्पताल भेजा गया है। जहां उनका इलाज जारी है। घटना तेलीबांधा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के एक्सप्रेस वे पर स्विफ्ट डिजायर कार को अज्ञात कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार बोरियाकला हाउसिंग बोर्ड निवासी शिवा मातेह नामक युवक परिवार सहित घायल हो गया। सभी घायलों को मेकाहारा अस्पताल भेजा गया है जहां पर उनका इलाज जारी है।
तड़के स्विफ्ट कार ने बिजली के खंभे को मारी टक्कर
वहीं रायपुर के सत्ती बाजार इलाके में तड़के एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार ने बिजली के खंभे को टक्कर मार दी। इसके बाद इलाके की बिजली गुल हो गई। कार ने स्टेशनरी दुकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। मॉर्निंग वाक कर रहे स्थानीय लोग बाल-बाल बचे। कार चालक मौके पर से फरार हो गया। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

Advertisement

Advertisement