Home » आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 3 दिसम्बर तक…
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़ देश राज्यों से

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 3 दिसम्बर तक…

धमतरी। एकीकृत बाल विकास परियोजना मगरलोड के ग्राम पंचायत कोरगांव स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र तेन्दूभाठा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पद पर भर्ती के लिए आगामी 3 दिसम्बर तक आवेदन मंगाए गए हैं। परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना मगरलोड ने बताया कि आवेदन सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेजा जा सकता है। उन्होंने बताया कि उक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष होनी चाहिए तथा आवेदिका उसी ग्राम की एवं नगरीय क्षेत्र के लिए उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए। प्राथमिक शिक्षा अथवा माध्यमिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण आवेदिका प्राप्त ग्रेड अनुसार संबंधित शिक्षा संस्थान से स्पष्ट प्राप्तांकों, पूर्णांकों का एवं प्राप्त प्रतिशत का स्पष्ट उल्लेखित अंकतालिका अथवा प्रमाण पत्र आवेदन के साथ प्रस्तुत करना होगा। यह भी बताया गया कि स्पष्ट उल्लेखित अंकतालिका अथवा प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं करने की स्थिति में मूल्यांकन किया जाना संभव नहीं होगा, जिसके लिए आवेदिका स्वयं जिम्मेदार होंगी।

Advertisement

Advertisement