Home » भीषण हादसा… खड़े ट्रक से टकराई ईको कार…6 लोगों की मौत
गुजरात देश राज्यों से

भीषण हादसा… खड़े ट्रक से टकराई ईको कार…6 लोगों की मौत

गुजरात के भरूच में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बच्चों और दो महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यहां एक ईको कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 4 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
हादसा भरूच के जंबूसर-आमोद रोड पर सोमवार देर रात हुआ. टक्कर इतनी भयानक थी कि ईको कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को वहां 4 लोग घायल अवस्था में मिले, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जंबूसर पुलिस ने मृतकों क शव पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल पहुंचा दिये हैं. बताया जा रहा है कि इको गाड़ी में सवार सभी लोग जंबूसर के वेडच और पांचकड़ा गांव के रहने वाले हैं. सभी शुक्लतीर्थ में चल रहे मेले से लौट रहे थे. गाड़ी मे 10 लोग सवार थे, जिसमें से 6 की मौत हो गई.
पाटन में भी हुआ था भीषण हादसा
बता दें कि हाल ही में गुजरात (Gujarat) के पाटन में दिवाली के दिन एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई थी. पाटन जिले के चाणस्मा तहसील के रामगढ़ के पास छोटा हाथी टेम्पो और ऑल्टो कार के बीच हादसा हो गया था, जिसमें एक ही परिवार के चार सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई थी.
हादसा दिवाली के दिन दोपहर के वक्त हुआ था. एक परिवार दिवाली के मौके पर कड़ी से वडा गांव जा रहा था, चाणस्मा हारिज हाईवे कार का छोटा हाथी टेम्पो के बीच जोरदार टक्कर होने से पूरे परिवार की मौत हो गई थी.

Advertisement

Advertisement