Home » दिल्ली चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की पहली सूची
Breaking दिल्ली देश राज्यों से

दिल्ली चुनाव: आम आदमी पार्टी ने जारी की 11 उम्मीदवारों की पहली सूची

नई दिल्ली । आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुट गई है। आम आदमी पार्टी ने बुधवार को पीएसी की बैठक बुलाई है। पार्टी ने आज उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, आम आदमी पार्टी की सर्वोच्च फैसले लेने वाली संस्था पीएसी की बैठक आज हो रही है। पीएसी की बैठक में दिल्ली विधानसभा 2025 चुनावों के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा हुई। बैठक में आप के दिग्गज नेताओं ने आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों पर चर्चा की।
विज्ञापन

पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इनमे छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, रोहतास नगर से सरिता सिंह, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी, बदरपुर से राम सिंह  नेता, सीलमपुर से जुबैर चौधरी, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी और मटियाला से सोमेश शौकीन का नाम शामिल है।

बता दें कि अगले साल फरवरी में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होना है। जिसकी तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी पूरे जोश में काम कर रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान अभी हुआ नहीं है।

Advertisement

Advertisement