Home » संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कवर्धा के महाविद्यालय भवन का लोकार्पण तथा जैविक किसान मेला
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कवर्धा के महाविद्यालय भवन का लोकार्पण तथा जैविक किसान मेला

संत कबीर कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र, कवर्धा के महाविद्यालय भवन का लोकार्पण तथा जैविक किसान मेला का आयोजन विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री, राम विचार नेताम, कृषि मंत्री, संतोष पांडे, सांसद, श्रीमति भावना बोहरा , विधायक तथा डाक्टर गिरीश चंदेल, कुलपति की उपस्थिति में दिनांक 22.11.2024 को सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कृषि से संबंधित सभी विभागों द्वारा तथा SKCARS के छात्र- छात्राओं द्वारा बनाये गये मॉडल्स की प्रदर्शनी लगायी गयी जिसका अवलोकन माननीय अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में लगभग 1200 किसानों नें, तीन स्कूलों के छात्रों नें तथा अनेक क्षेत्रीय गणमान्य जनों नें भाग लिया। इस अवसर पर माननीय कुलपति महोदय द्वारा पूर्व अधिष्ठिता डाक्टर एम पी ठाकुर, डाक्टर मोतीरमानी तथा डाक्टर एच सी नंदा का सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर डाक्टर एस एस टुटेजा, संचालक विस्तार सेवायें, डाक्टर संजय शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, डाक्टर विनय पांडे अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिक, एस पी पी श्री मोहन कोमरे , हर्ष सरावगी, एवं रवि श्रेय की उपस्थिति से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने में अमूल्य सहयोग मिला। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं, कृषि विज्ञान केंद्र, कवर्धा, डाक्टर के पी वर्मा सर, डाक्टर मयूरी साहू, कृषि महाविद्यालय बेमेतरा, कृषि विभाग कवर्धा का अमूल्य योगदान रहा। अधिष्ठाता डाक्टर राजीव श्रीवास्तव ने सफलतापूर्वक कार्यक्रम सम्पन्न कराने पर सभी को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

Advertisement

Advertisement