Home » राज्य कर्मचारी संघ के आव्हान पर प्रभारबाद को समाप्त करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

राज्य कर्मचारी संघ के आव्हान पर प्रभारबाद को समाप्त करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया

राज्य कर्मचारी संघ के आव्हान पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम प्रभारबाद को समाप्त करने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। एक अन्य ज्ञापन में रायपुर में प्रशानिक न्यायाधिकरण (सेट) की स्थापना, केन्द्र के समान बकाया 3% महंगाई भत्ता कर्मचारियों व पेंशनरों को दिए जाने तथा संविदा प्रथा को बंद करने एवं संविदा में नियुक्त कर्मचारी को नियमित करने संबंधी ज्ञापन भी दिया गया। रायपुर कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन में प्रदेश महामंत्री ए के चेलक, जिला अध्यक्ष ओ पी पाल के नेतृत्व में पूर्व प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, पूर्व महामंत्री पूरन सिंह पटेल, अन्य पदाधिकारी,जी आर बसोने, डॉ विनोद वर्मा,सरोज खोबरागड़े ,गुलशन जायसवाल, सुनीता जायसवाल,रंजिता मिश्रा, सुनीता नामदेव, ए के घोष, बी आर रावत, बी एल साहू, बी एस दसमेर, डी के पांडे,नागेंद्र सिंह,विमला दास ,गजेन्द्र साहू,संतोष बेलगाहे आदि शामिल रहे।

Advertisement

Advertisement