Home » गर्लफ्रेंड को खोने के गम में भिखारी बन गया ‘इंजीनियर’… हालत देख लोग हुए इमोशनल…वीडियो वायरल…
देश राज्यों से

गर्लफ्रेंड को खोने के गम में भिखारी बन गया ‘इंजीनियर’… हालत देख लोग हुए इमोशनल…वीडियो वायरल…

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने हर किसी को इमोशनल कर दिया. बेंगलुरु की सड़कों पर एक भिखारी को देखा गया, जो आइंस्टीन की ‘थ्योरी ऑफ रिलेटिविटी’ पर फर्राटेदार अंग्रेजी में चर्चा कर रहा था. इस शख्स का दावा है कि वो एक समय मल्टीनेशनल कंपनी में प्रोडक्ट इंजीनियर था, लेकिन वक्त के सितम ने उसे इस हालत में ला खड़ा किया.
इंस्टाग्राम यूजर शरथ ने इस शख्स का वीडियो शेयर किया है. वीडियो में ये शख्स अपने ज्ञान और फिजिक्स की जटिल थ्योरी पर चर्चा करते नजर आता है. शरथ का दावा है कि यह शख्स जर्मनी के फ्रैंकफर्ट से एमएस की पढ़ाई कर चुका है और पहले ‘माइंड ट्री ग्लोबल विलेज’ में प्रोडक्ट इंजीनियर के तौर पर काम करता था.
शरथ ने बताया कि इस शख्स की जिंदगी तब बदल गई जब उसने अपनी गर्लफ्रेंड और पैरेंट्स को खो दिया. इस गम से उबरने के लिए वह शराब का सहारा लेने लगा. धीरे-धीरे उसकी हालत ऐसी हो गई कि वह सड़कों पर भटकने को मजबूर हो गया.
वीडियो में इस शख्स को बेंगलुरु के जयनगर इलाके में देखा गया है. हालांकि, कुछ दिनों पहले इसे जयनगर के 4th ब्लॉक में नशे की हालत में भटकते हुए भी देखा गया था. जब उसने अपनी जिंदगी की कठिनाइयों पर बात की, तो कहा, ‘धर्म, जाति की बातें करने वाले देखो, मैं क्या बन गया हूं’. उसके शब्दों ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद लोग जमकर इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई यूजर्स ने शख्स की कहानी पर दुख जताया, तो कुछ ने सलाह दी कि उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया जाना चाहिए. कुछ यूजर्स ने उसकी शानदार अंग्रेजी और गहरी समझ को देखकर कहा कि अगर सही मदद मिले, तो वह फिर से अपनी जिंदगी को बेहतर बना सकता है.
शरथ ने उस शख्स की मदद करने की कोशिश की और यहां तक कि कुछ एनजीओ से भी संपर्क किया. हालांकि, उस शख्स ने किसी भी तरह की मदद लेने से इनकार कर दिया.

Advertisement

Advertisement