Home » मोदी के दौरे से पहले चंडीगढ़ में धमाके, सुरक्षा पर बढ़ा दबाव
Breaking दिल्ली देश राज्यों से

मोदी के दौरे से पहले चंडीगढ़ में धमाके, सुरक्षा पर बढ़ा दबाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 3 दिसंबर को प्रस्तावित दौरे से पहले चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में मंगलवार सुबह हुए धमाकों ने शहर की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। सेविले बार एंड लाउंज और डि’ओरा क्लब के बाहर हुए इन धमाकों ने दहशत का माहौल पैदा कर दिया। हालांकि, इन घटनाओं में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन क्लब के बाहर लगे शीशे टूट गए।

सेविले बार एंड लाउंज के मालिकों में मशहूर रैपर बादशाह का नाम शामिल होने से मामला और अधिक चर्चाओं में आ गया है।

पुलिस जांच में देसी बम की पुष्टि

घटना स्थल पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हमला करने वाले युवक बाइक पर सवार थे। विस्फोट में देसी बमों का इस्तेमाल किया गया, जिनमें कील और ज्वलनशील पदार्थ भरे हुए थे। पुलिस ने इसे एक्सटॉर्शन या दहशत फैलाने की मंशा से किया गया हमला मानते हुए जांच तेज कर दी है।

CCTV फुटेज से हमलावरों का पता चला
घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है, जिसमें सुबह 3:15 बजे एक व्यक्ति को क्लब की ओर बम जैसा पदार्थ फेंकते हुए देखा गया। धमाका करने के बाद हमलावर बाइक पर सवार होकर भाग निकला।

क्लब के सुरक्षा गार्ड पूर्ण सिंह के अनुसार, हमलावरों में एक बाइक पर रुका था, जबकि दूसरा युवक विस्फोटक फेंक रहा था। धमाके के बाद आरोपियों ने गार्ड को धमकाया और तुरंत फरार हो गए।

दहशत फैलाने का इरादा, जानी नुकसान नहीं
पुलिस के अनुसार, सेविले बार एंड लाउंज और डि’ओरा क्लब के बीच महज 30 मीटर की दूरी है। हमलावरों ने पहले एक क्लब और फिर दूसरे क्लब के बाहर बम फेंका। घटनास्थल पर दोनों क्लब बंद थे, जिससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से कुछ दिन पहले हुए इस धमाके ने पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। पहले से अलर्ट पर चल रही पुलिस अब मामले की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा उपाय कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री की सुरक्षा टीम जल्द ही चंडीगढ़ पहुंचेगी।

शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने संदिग्धों की तलाश तेज कर दी है।

Advertisement

Advertisement