उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत के जियान में में रहने वाले 23 वर्षीय श्याओमा नामक व्यक्ति को लगभग एक महीने से लगातार छींकने, नाक बंद होने और नाक बहने की समस्या थी. इसके लिए वह पारंपरिक चीनी चिकित्सा (टीसीएम) से खुद का इलाज करता रहता था. इन असफल प्रयासों के बाद उसने जियान के गॉक्सिन अस्पताल में चिकित्सकों को अपनी परेशानी बताई.
क्लिनिक के मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार अस्पताल ने उसे एलर्जिक राइनाइटिस से पीड़ित पाया. इसके बाद जब नाक की एंडोस्कोपी की गई तो जांच में उसकी नाक के अंदर कोई चीज फंसी हुई मिली. यह एक सफेद गांठ जैसी दिखाई दे रही थी.
नाक के अंदर फंसा था दो सेंटीमीटर का डाइस
डॉक्टर ने काफी मुश्किल से उस चीज को नाक के अंदर से बाहर निकाला. निकालने पर पता चला कि यह दो सेंटीमीटर का पासा था, जो लंबे समय तक नाक के अंदर फंसा हुआ था. लंबे समय तक नाक के अंदर रहने के कारण आंशिक रूप से थोड़ा-थोड़ा गल गया था. यह नाक के निचले मार्ग में स्थित था, जिससे नाक की श्लेष्मा झिल्ली को नुकसान पहुंचा था.
3 साल की उम्र में ही गलती से चला गया था नाक के अंदर
श्याओमा ने याद किया कि जब वह लगभग तीन या चार साल का था. तब यह पासा गलती से उसकी नाक में चला गया होगा. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि पासा नाक में कैसे पहुंचा. स्थिति विशेष रूप से खतरनाक थी क्योंकि पासा कई वर्षों से नाक के अंदर रहते-रहते आस-पास के ऊतकों से चिपक गया था. सर्जरी के दौरान अनुचित हैंडलिंग से यह उसके वायुमार्ग में गिर सकता था, जिससे संभावित रूप से दम घुटने की स्थिति पैदा हो सकती थी.
सफलतापूर्वक नाक के अंदर से निकाल लिया गया पासा
सौभाग्य से सर्जरी के माध्यम से पासा सफलतापूर्वक निकाल दिया गया, जिससे श्याओमा की नाक में दशकों से मौजूद उसका संक्रमण समाप्त हो गया. यह स्पष्ट नहीं है कि श्याओमा को 20 से अधिक वर्षों तक पासे के साथ रहने से कोई दीर्घकालिक स्वास्थ्य परिणाम या दुष्प्रभाव हुआ है या नहीं.
युवक ने ऑनलाइन शेयर किया अनुभव
श्याओमा ने अपने अनुभव को ऑनलाइन शेयर किया. इस पर एक यूजर ने पूछा कि वह केवल 23 साल का है, और पासा 20 साल से उसकी नाक में फंसा हुआ है? तीन साल की उम्र में उसकी नाक कितनी बड़ी थी? वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि यह माता-पिता के लिए एक चेतावनी है. बच्चे के नाक के अंदर पासा फंस जाना मजाक नहीं है. (aajtak.in)