छत्तीसगढ़ प्रादेशिक मानव संसाधन विकास समिति के प्रदेश महासचिव बिरेंदर सिंह ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से अपील करते हुए कहा है की सड़क पर चलते हुए सभी जनों का जीवन महत्वपूर्ण होता है, वाहन चालक में से कोई अपने परिवार का पालक होता है तो कोई अपने परिवार का लाडला, कोई अकेले परिवार का कमाऊ सदस्य, तो कोई बहुत जरूरी कार्य से यात्रा कर रहा होता है, तो परिवार के साथ कहीं जा रहा हित है, ऐसे में हम सब को अपने समान समझते हुए वाहन चलाते हुए सावधानी बरतनी चाहिए,और वाहन को उतनी ही स्पीड में चलाना चाहिए जितने में हम वाहन को अचानक से भी नियंत्रित कर सकें, या कोई कोई अन्य हमारे वाहन चलाने के तरीके से हड़बड़ाते हुए आहत न हो। श्री सिंह ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा की इतने सैनिक भी देश के लिए शहीद नही होते जितनी लोग सड़क दुर्घटना में रोज जान गवाते हैं, और ज्यादातर देखा गया है की दुर्घटनाओं का कारण या तो अनियंत्रित स्पीड, स्पीड में असुरक्षित तरीके से ओवरटेक करना या फिर आधा-एक किलोमीटर बचाने रॉन्ग साइड से शॉर्टकट लेकर, बगैर हॉर्न दिए सामने से आने वाले वाहनों के लिए मुस्किल खड़ी करना, ये सब वो कारण हैं जो हमारे अपने हाथ में हैं जिसपर नियंत्रण पाया जा सकता है, फिर भी न तो हम सीखते हैं न ही अपने बच्चों को सिखाते हैं की वाहन सदैव नियंत्रित गति, से और नियम कायदे से चलाना चाहिए और ऐसा करके किसी भी दुर्घटना से स्वयं को अथवा दूसरों को भी बचा सकते हैं।श्री सिंह ने आगे बताया गर्व होता है की मानव संसाधन विकास समिति के कुछ पदाधिकारियों जिनमे जांजगीर से श्री पवन सिंघानिया ,श्री सुनील सिंघानिया,श्री रोशन केशरवानी,श्री रामस्वरूप साहू सहित अन्य सदस्यों ने पूर्व में श्री आनंदम धाम , माडवाड़ी युवा मंच,ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से तथा जगदलपुर से श्री नवीन इक्का,श्री जयंत विश्वास,श्री सुजीत कुमार,श्री मानिकपुरी जी, दास जी,श्री असीम गैन सहित अन्य संवेदनशील पदाधिकारियों ने स्व प्रेरणा से दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से ट्रक आदि वाहनों में रेडियम स्टिकर,गौवंश में रेडियम पट्टी आदि अपने स्वयं के व्यय पर लगा कर मानव जीवन की रक्षा का पुनीत कार्य किया है,तथा स्वयं श्री बिरेंदर सिंह ने कई अवसरों पर सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की एंबुलेंस मंगवा कर सही समय पर हस्पताल पहुंचा कर जीवन रक्षा की है, तथा ऐसे कार्यों से हमारे अंतरात्मा को जो खुशी मिलती है उसका आनंद ही अलग होता है, इसलिए ऐसे पुनीत कार्यों में हमसाब को भागीदार बनना चाहिए और सड़क सुरक्षा में अपने बच्चों,आस पास के पड़ोसियों,आने मित्रों आदि को जनजागरूक करना चाहिए ये अपील भी श्री सिंह ने सभी से की है।
सड़क पर अनियंत्रित स्पीड, ओवरटेक ,गलत शॉर्टकट से बचें, प्रत्येक जीवन महत्वपूर्ण : प्रदेश महासचिव सिंह
December 2, 2024
239 Views
3 Min Read
You may also like
Breaking • एक्सक्लूसीव • छत्तीसगढ़ • देश
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
Breaking • एक्सक्लूसीव • क्रांइम • छत्तीसगढ़ • देश
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
Breaking • छत्तीसगढ़ • देश
ममता और साहस का अनोखा नज़ारा: गायों ने घायल बछड़े को बचाया
December 22, 2024
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024