हाथरस की 19 वर्षीय गैंगरेप पीडि़ता की मौत के बाद उत्तर प्रदेश में माहौल गरमा गया है। जहां एक तरफ विपक्ष योगी सरकार को घेर रही है तो वहीं दूसरी तरफ लोगों में काफी गुस्सा और आक्रोश देखा जा रहा है। घटना पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि हाथरस में पीडि़त दलित लड़की की सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। दो हफ्ते तक वह अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझती रही। हाथरस, शाहजहाँपुर और गोरखपुर में बलात्कार की घटनाओं ने राज्य को हिलाकर रख दिया है। उन्होंने कहा, यूपी में कानून-व्यवस्था काफी हद तक बिगड़ चुकी है। महिलाओं की सुरक्षा का कोई नाम-ओ-निशान नहीं है। अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं। इस लड़की के हत्यारों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए। योगी सरकार आप उत्तर प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार हैं।
नेता संजय सिंह ने कहा, योगी जी, आपकी सरकार कहां है? एसएसपी छोटी लड़कियों का बलात्कार करके और जबरन वसूली न करने पर उनकी हत्या करने के लिए कहता है। अभी भी हाथरस की गुडिय़ा खुलेआम घूम रही है, योगी जी ने इस दुनिया को छोड़ दिया है और कितनी गुडिय़ा ऐसी क्रूरता का शिकार होंगी। गौरतलब है कि 14 सितंबर को राज्य के हाथरस जिले के चंदपा थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया था। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांतवीर के अनुसार, लड़की ने पुलिस को बलात्कार की घटना के बारे में पहले नहीं बताया था, लेकिन बाद में मजिस्ट्रेट को दिए बयान में उसने आरोप लगाया कि संदीप, रामू, लव कुश और रवि नाम के युवकों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। और विरोध करने पर उसे मारने की कोशिश करते हुए उसका गला घोंट दिया।
हाथरस गैंगरेप पीडि़ता की मौत के बाद यूपी में गरमाया माहौल, विपक्ष का योगी सरकार पर हमला
Previous Articleकोरोना से घबराने की जरूरत नही, स्वयं आगे आकर इलाज करवाए
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.