
रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा महासमुंद जिला की महत्वपूर्ण बैठक 5 जनवरी को दोपहर 2 बजे चन्द्राकर भवन सनसाइन स्कूल झलप तेलीबांधा रोड में आयोजित की गई। महासभा के महासमुंद जिलाध्यक्ष द्रोण चंद्राकर ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा महासमुंद की बैठक 5 जनवरी दिन रविवार को रखी गई। इस बैठक में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। श्री चंद्राकर ने महासभा के सभी पदाधिकारियों की सहभागिता रही।




बैठक में स्वागत वंदन अभिनंदन और दीप प्रज्जवलन के उपरांत बैठक की कार्यवाही शुरू की गई। इस अवसर पर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को संगठन के हितों में काम करने के निर्देश देते हुए संगठन को मजबूत बनाने की कही। साथ ही उन्होंने कहा कि साथ ही आगामी कार्यक्रमों की रणनीति भी तय की गई।बैठक में प्रमुख रुप से अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष वतन चंद्राकर, प्रदेश उपाध्यक्ष देवेन्द्र चंद्राकर, प्रदेश सचिव डेविड चंद्राकर, ओमप्रकाश चंद्रा, व्यासनारायण, चम्मनलाल, भरतलाल, सुनील, श्यामलाल, राधेश्याम, सेवाराम, रामधन, मनराखन, लालजी, जीतु, बलदाउ, आजूराम, द्रोण, गिरधर, दिनदयाल, जीतकुमार, केशवराम, बसंत, चंद्रशेखर चंद्राकर, कमलनारायण, भूपेन्द्र, निमेश्वर, ललित चंद्रनाहु, रेवाराम चंद्राकर, सुनील, चैतराम, नाथुराम, कृष्णकुमार, भुखन, पुष्कर, पवन, पुरषोत्तम, लखनलाल, बलदाउ चंद्राकर, महेन्द्र चंद्राकर, नीतू, रामानंद, शिवकुमार, राजेन्द्र चंद्राकर, हेमलाल, खिलावन, दिलिप, भुनेश्वर, मोहित (गोलू), धनंजय, नारेन्द्र, दिनेश, द्वारिका, चंदहाश, कमलेश, नागेश्वर, हेमलाल चंद्राकर, जगमोहन, शिव, भरत, देवेन्द्र, नेमीचंद, छगन, विष्णु, मनी, भागीरथी, चंदन, भागीरथी चंद्राकर, देवजी, खम्हन, छबीलाल, उत्तरा, मनोज, टिकम, पुरषोत्तम, मनोहरलाल, भरत चंद्राकर, गगन चंद्राकर, हुलास चंद्राकर, मन्नू चंद्राकर, बंशी चंद्राकर, सुखदेव चंद्राकर, सोनुराम चंद्राकर, उमाशंकर चंद्राकर, डॉ. मोहित, गोवर्धन, महेश, मुकेश, श्रीमति बसंती, श्रीमति साहिनी, वेदप्रकाश, हरी चंद्राकर, लेखलाल, हेमंत, डोमार, डॉ. रूपसिंग, अश्वनी, खिलेश्वर, भोलाराम, मोहन, टेकराम, रविन्द्र, गोवर्धन, एम.कुमार, रेखाराम चंद्राकर, अनील, चैतराम, नाथुराम, कृष्णकुमार, लखनलाल, भुखन, पुरुषोत्तम, पुष्कर, पवन सहित अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।