Home » तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई… 3 घायल
Breaking एक्सक्लूसीव छत्तीसगढ़

तेज रफ्तार अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई… 3 घायल

Spread the love

जगदलपुर। बस्तर जिले के नगरनार थाना क्षेत्र अंर्तगत कुरंदी मार्ग में आज बुधवार को एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई, इस दुर्घटना में कार में सवार तीन युवक महावीर लुनिया, विजय एवं सचिन पारख घायल हो गए, जिनका उपचार महारानी अस्पताल में जारी है।
जगदलपुर के 3 युवक अपनी कार से कुरंदी घूमने के लिए गए हुए थे, वहां से वापस लौटने के दौरान कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। घटना के बाद आस-पास के लोगों ने घायलों को कार से बाहर निकालकर 112 की मदद से महारानी अस्पताल भिजवाया, जहां उपचार जारी है। वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही घायलों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।

Advertisement

Advertisement