Home » खारून नदी में मिला महिला का शव, इलाके में मचा हड़कंप
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

खारून नदी में मिला महिला का शव, इलाके में मचा हड़कंप

Spread the love

रायपुर । खारून नदी से एक महिला का शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान सावित्री पटेल (शादीशुदा, दो बच्चों की मां) के रूप में हुई है। कुछ दिनों पहले वह पारिवारिक विवाद के चलते घर छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी।

डीडी नगर थाना क्षेत्र का मामला
यह घटना रायपुर के डीडी नगर थाना क्षेत्र की है। सावित्री पटेल कुछ दिन पहले घर से अचानक गायब हो गई थी। परिजनों ने उसे ढूंढने की हर संभव कोशिश की, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो पुलिस को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस महिला की तलाश में जुटी हुई थी और अब उसका शव मिलने से परिवार सदमे में है।

आत्महत्या की आशंका
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह संकेत मिला है कि मृतका पारिवारिक विवाद के चलते तनाव में थी। पुलिस को शक है कि सावित्री पटेल ने खारून नदी में कूदकर आत्महत्या की होगी। हालांकि, मौत की वास्तविक वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।

पुलिस की जांच जारी
पुलिस ने मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है। साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला किन परिस्थितियों में नदी तक पहुंची। इस घटना से इलाके में सनसनी का माहौल है, और परिजन जवाबों की उम्मीद में हैं।

Advertisement

Advertisement