अगरतला। गांधी जयंती के अवसर पर राज्यपाल रमेश बैस ने आज सुबह सर्किट हाउस के पास गांधी मूर्ति प्रांगण में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्यपाल रमेश बैस भी गांधीघाट आए और उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को फहराया और गांधीघाट के गंधीबेड़ी में पुष्पांजलि और पुष्पांजलि अर्पित की. गांधीघाट में मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए राज्यपाल बैस ने कहा कि आज पूरे देश में गांधी जयंती मनाई जा रही है। गांधीजी ने हमेशा सत्य और अहिंसा के मार्ग का अनुसरण किया, आज हमारा देश गांधीजी के दिखाए रास्ते पर चल रहा है.