Home » केंद्रीय बजट में आठवें वेतनमान घोषित करने की मांग
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

केंद्रीय बजट में आठवें वेतनमान घोषित करने की मांग

Spread the love

भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को एक्स के माध्यम से सोशल मीडिया में ट्वीट करके केन्द्र सरकार के प्रस्तावित आगामी बजट 2025 में आठवें वेतन आयोग गठित करने की राष्ट्रव्यापी मांग को घोषित करने का आग्रह किया है। जारी विज्ञप्ति में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव, कार्यकारी प्रांताध्यक्ष जे पी मिश्रा,द्रोपदी यादव,पूरन सिंह पटेल, अनिल गोल्हानी, बी एस दसमेर,बी के वर्मा, आर एन टाटी, राकेश जैन, आई सी श्रीवास्तव, कसीमुद्दीन, दिनेश उपाध्याय, ओ पी भट्ट, एस के घातोडे, आर डी झाड़ी, एस के कनौजिया , पी एन उड़कुड़े, एस के देहारी, डॉ पी आर धृतलहरे, लोचन पांडेय,एस के चिलमवार, अनिल पाठक,नैन सिंह,अयूब खान,आर जी बोहरे,,कुंती राणा,निकोदियस एक्का, सुजाता मुखर्जी,आर के नारद,पी एल सिंह,एम एन पाठक, एस पी एस श्रीवास्तव, शांति किशोर माझी ,कलावती पाण्डे,सी एल चन्द्रवंशी,रमेश नन्दे, प्रदीप सोनी,राजेश्वर राव भोसले,अनूपनाथ योगी, हरेन्द्र चंद्राकर, शिवसिंह भदौरिया, शकील अहमद,बी एल यादव, नरसिंग राम, एम आर वर्मा, मो. कासिम, डॉ दिलीप कुमार सिंहदेव आदि ने आठवें वेतनमान पर शीघ्र निर्णय लेने एवं 2026 से लागू करने की मांग करते हुए कहा है कि देश में एक विधान,एक कानून, एक साथ चुनाव के साथ साथ देश में सभी केन्द्रीय और राज्य सरकार के कर्मचारियों तथा एक समान वेतनमान, नियमित पेंशन,महंगाई राहत /भत्ता देने की मांग की है।

Advertisement

Advertisement