Home » मुझे अपनी पार्टी भाजपा पर पूरा विश्वास, अध्यक्ष पद के लिये मुझे टिकट जरूर मिलेगा-कैलाश यादव
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

मुझे अपनी पार्टी भाजपा पर पूरा विश्वास, अध्यक्ष पद के लिये मुझे टिकट जरूर मिलेगा-कैलाश यादव

Spread the love

अमलेश्वर. अब नगर पालिका अमलेश्वर में चुनावी सरगर्मी धीरे-धीरे तेज हो रही है। दावेदार अपने-अपने हिसाब से अपने टिकट के लिए दावेदारी प्रस्तुत कर रहे हैं। अब सभी नगर पालिका में भी अध्यक्ष का पद भी सीधे आमजनता द्वारा चुने जाने हैं। इसी कड़ी में नगर पालिका अमलेश्वर में भी नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए भाजपा के वरिष्ठ महामंत्री, युवा कार्यकर्ता कैलाश यादव का नाम जोरों से चल रहा है। श्री यादव को भी अपने आप में पार्टी अध्यक्ष पद चुनाव के लिए टिकट दे देगी यह उनको पूरा विश्वास हैं। श्री यादव के पार्टी गतिविधियों में विशेष लगन एवं सक्रियता के साथ ही जन कल्याणकारी कार्यो को आम लोगों तक ज्यादा से ज्यादा पहुँचाने की कला को देखते हुए पार्टी उसे टिकट जरूर देंगे। श्री यादव पिछले कई वर्षों से आरएसएस, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद, सन् 2015 में युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष उत्तर पाटन से जुड़े होने के साथ ही अपनी पार्टी भाजपा के प्रचार प्रसार में अपने आप में कोई कमी भी नहीं करते हैं, इन सब परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें अपने अध्यक्ष पद के लिए अपना टिकट को पक्का मान रहे है। साथ ही वे अपने शुभचिंतको, मित्रों व परिचित लोगों से मेल मिलाप करने में भी विशेष सक्रिय हो गए हैं। कैलाश यादव ने कहा कि अमलेश्वर में ज्यादा से ज्यादा पार्षद प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाना ही मुख्य उद्देश्य है, जिससे कि नगर पालिका अमलेश्वर क्षेत्र का विकास तेजी से कराया जा सके। आगे कैलाश यादव ने यह भी बताया कि पार्टी जो भी जिम्मेदारी मुझे देगी उसे मैं पूरी जिम्मेदारी व लगन से निभाऊंगा।

Advertisement

Advertisement