रायपुर। अच्छे को चुनें…सच्चे को चुनें…इन्ही शब्दों के साथ जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 14 से चुनाव मैदान में उतरे वतन अंगनाथ चंद्राकर (ग्राम रसनी, आरंग)ने आज नामांकन दाखिल किया। नामांकन दाखिले के दौरान श्री चंद्राकर ने बताया कि रायपुर जिला पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत कुल 24 ग्राम पंचायत के 29 गांव शामिल है। और इस क्षेत्र में मतदाताओं की कुल संख्या 50 हजार है। नामांकन दाखिले के साथ ही वतन अंगनाथ चंद्राकर ने क्षेत्र के मतदाताओं से जनसंपर्क शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि समय बहुत ही कम होने के कारण सभी गाँव के सभी मतदाताओं तक पहुँच पाना बहुत ही मुश्किल है, अत: आपसे सहयोग करने की विनम्र अपील करता हूं, मेरा प्रयास होगा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सकूं और उनसे संपर्क कर सकूं।
[metaslider id="184930"













