
अमलेशवर (अश्वनी साहू ) -नगर पालिका अमलेश्वर चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु जोर शोर से प्रचार शुरू हो गया है ,भाजपा और कांग्रेस के काम को आम जन पहले से ही देखते आ रहें हैं ,वर्तमान में आम जनता विकल्प के रूप में शिवसेना प्रत्याशी हिमांशु अनिल शर्मा को देख रही है ,श्री शर्मा पढ़े लिखे युवा योग्य प्रत्याशी है ,उनके द्वारा डोर टू डोर व्यापक जन संपर्क लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है , श्री शर्मा को भारी जन समर्थन के साथ लोगों का स्नेह व प्यार मिल रहा है आम नागरिक नगर पालिका अध्यक्ष पद के चुनाव को त्रिकोणीय रूप में देख रहे हैं ,जिसमें शिवसेना भाजपा व काँग्रेस पर बढत बनाते नजर आ रहा हैं ,इस बीच
शिव सेना ने अपना वचन पत्र भी जारी कर दिया हैं ,जिसमे मुख्य रूप से अमलेशवर पालिका में सुखे व गिले कचरे का सुरक्षित ढंग से निष्पादन , अमलेश्वर में आवारा स्वान कुत्तों का बधियाकरण ,जिसे आवारा कुत्तो की संख्या को कम किया जा सके ,गौ माता के लिए सुरक्षित गौठान , अमलेश्वर में बच्चों एवं युवाओं के लिए खेल का मैदान जिम योगा का व्यवस्थापन करना ,अवैध कॉलोनी के निर्माण पर तुरंत रोक , अमलेश्वर को नशा मुक्त बनाना ,एवं अमलेश्वर में स्वास्थ्य सुविधाओं का बेहतर व्यवस्था करना शामिल है ,चुनाव पश्चात सत्ता में आते ही उक्त सभी वचन नामा पत्र को पालिका में शिघ्र ही प्रभावी ढंग से लागू किया जायेगा ,उक्त बाते शिवसेना के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार हिमाँशु अनिल शर्मा ने कहा हैं , ज्ञात हो कि अभी तक दोनो मुख्य पार्टी ने अभी तक अपना घोषणा पत्र भी जारी नहीं कर पायें हैं ,वहीं दूसरी ओर शिव सेना लोगो को अपने वचन नामा से अवगत करवा रहें जिससे लोग प्रभावित भी हो रहे हैं ,जिसे चुनाव के बाद सत्ता में आते ही सभी अपने किये गये वचन नामा को पूरा करेगें ।