शासकीय मिनीमाता गर्ल्स कॉलेज में आज “विश्व कैंसर दिवस”के अवसर पर छात्राओं में जागरूकता लाने हेतु व्याख्यान एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।होम साइंस विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वासु ने कैंसर से बचने के लिए अपने दैनिक दिनचर्या एवं इम्यूनिटी पावर बूस्टअप करने वाले खान-पान का प्रयोग करने हेतु आह्वान किया। छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के कैंसर होने के कारण, उनके लक्षण एवं बचाव के साधनों के विषय में पोस्टर तैयार किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. कल्पना उपाध्याय डा. सुनीता त्यागी, डा. विद्या पांडे, डॉ सुलेखा, डॉ. चित्ररेखा , श्रीमती अदिति, तनु एवं जमीला के साथ-साथ होम साइंस की छात्राओं ने बहुत जोर-जोर से भागीदारी निभाई।
[metaslider id="184930"













