गरियाबंद। सखी वन स्टॉप सेंटर गरियाबंद में दैनिक कार्यों के संचालन हेतु पैरा लीगल कार्मिक, वकील 01 पद, पैरा मेडिकल कार्मिक 01 पद एवं सुरक्षा गार्ड, नाईट गार्ड 03 पद सेवा प्रदाता का चयन किया जाना है। उक्त प्राप्त आवेदनों का पात्र – अपात्र सूची चयन समिति के द्वारा तैयार की गई है। पात्र – अपात्र सूची की विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग जिला गरियाबंद के सूचना पटल पर एवं गरियाबंद जिले के वेबसाईट पर देखी जा सकती है।
ऐसे अभ्यर्थी जिनको कोई आपत्ति हो वे इस संबंध में दावा-आपत्ति 10 फरवरी तक शाम 05 बजे तक स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग गरियाबंद के कक्ष क्रमांक- 80 में प्रस्तुत कर सकते है। निर्धारित तिथि पश्चात् प्रस्तुत दावा आपत्तियों पर चयन समिति के द्वारा विचार नहीं किया जायेगा।
Previous Articleमतदान तिथि को सार्वजनिक अवकाश एवं सामान्य अवकाश घोषित
Next Article मतदान एवं उसके दो दिन पूर्व शुष्क दिवस घोषित
Related Posts
Add A Comment