रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार ने अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से भी मुलाकात की। साथ ही डॉ. रमन सिंह से कई मुद्दों पर उनकी चर्चा भी हुई। इस अवसर पर श्री सर्वेश कटियार सहित अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंदू वर्मा (पत्रकार), राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमाकांत वर्मा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज वर्मा, प्रदेश कार्यालयीन सचिव राजेन्द्र तोषी आदि भी उपस्थित थे।




आपको बता दें कि अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा 131 साल पुरानी संस्था है। वर्तमान में यह संगठन पूरे देशभर में सक्रियता से समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करता आ रहा है। महासभा की ओर से समय-समय पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे सामाजिक बंधु आपस में एकजुटता का परिचय देते हैं। इसी कड़ी में 8 फरवरी को महासमुंद जिले में एक व्यापक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए सामाजिक बंधुओं से कई मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा की। और समाज को एकजुटता का संदेश भी दिया।