Home » ड्राइवर-कंडक्टर कर रहे थे अश्लील कमेंट…चलती बस से छात्राओं ने लगा दी छलांग…
देश मध्यप्रदेश

ड्राइवर-कंडक्टर कर रहे थे अश्लील कमेंट…चलती बस से छात्राओं ने लगा दी छलांग…

Spread the love

मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सोमवार सुबह एक बस में सफर कर रही दो छात्राओं ने चलती बस से छलांग लगा दी. बस में मौजूद ड्राइवर, कंडक्टर और दो अन्य व्यक्तियों ने लड़कियों पर अश्लील कमेंट किया था. इसके बाद ड्राइवर, कंडक्टर की संदेहास्पद हरकतें देखने के बाद लड़कियां कूद गईं. इस घटना के बाद दोनों छात्राओं को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पुलिस के मुताबिक, दोनों छात्राएं कक्षा 9वीं की हैं और अपनी परीक्षा देने के लिए अधरोता से तोरी स्कूल जा रही थीं. इस दौरान बस में केवल चार लोग मौजूद थे, जिनमें ड्राइवर और कंडक्टर भी शामिल थे.
बस का दरवाजा बंद करने का आरोप
पुलिस उपाधीक्षक (DSP) भवना डांगी ने बताया, ‘बस में चालक और कंडक्टर ने छात्राओं पर अश्लील टिप्पणियां कीं. जब छात्राओं ने बस रोकने को कहा, तो उन्होंने इंकार कर दिया. इसके अलावा, उन्होंने बस का पिछला दरवाजा भी बंद कर दिया, जिससे छात्राओं को खतरे का आभास हुआ और उन्होंने चलती बस से कूदने का फैसला किया.’
चार आरोपी गिरफ्तार
इस घटना के बाद आरोपी चालक मोहम्मद आशिक, कंडक्टर बंशीलाल, और दो अन्य व्यक्तियों हुकुम सिंह और माधव असाटी को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) और पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले की जांच जारी है.