26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रयागराज में महाकुंभ का समापन हो जाएगा। अब तक इस महाकुंभ में 62 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने पवित्र स्नान किया। हर रोज बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में महाशिवरात्रि और महाकुंभ के समापन पर बड़ी संख्या में लोगों के प्रयागराज पहुंचने की संभावना है। इसे देखते हुए प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है। वहीं, महाकुंभ और महाशिवरात्रि के मौके को देखते हुए UP Police ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है।
आज से इन जगहों पर लागू होगा नो व्हीकल जोन
UP Police ने प्रयागराज में सड़कों पर जाम की स्थिति से बचने के लिए 25 फरवरी 2025 के शाम 4 बजे से ही मेला क्षेत्र को नौ व्हीकल जोन घोषित कर दिया है। इसके अलावा पुलिस ने कमिश्नरेट प्रयागराज को शाम 6 बजे से नौ व्हीकल जोन घोषित किया है। पुलिस ने लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि कृपया हमारे प्रबंधन का सम्मान करें और हमारे साथ पूरा सहयोग प्रदान करें।
श्रद्धालु प्रवेश द्वार के निकटस्थ घाट पर ही करें स्नान
पुलिस ने लोगों से यह भी निवेदन किया है कि श्रद्धालु अपने प्रवेश के सबसे निकटस्थ घाट पर ही स्नान करें। दक्षिणी झूंसी से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार ऐरावत घाट पर स्नान करें। वहीं, उत्तरी झूंसी से आने वाले श्रद्धालु संगम हरिशचंद्र घाट एवं संगम ओल्ड जीटी घाट पर स्नान करें। इसी तरह परेड पर आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार भारद्वाज घाट, संगम द्वार नागवासुकि घाट, संगम द्वार मोरी घाट, संगम द्वार काली घाट, संगम द्वार रामघाट और संगम द्वार हनुमान घाट पर स्नान करें। जबकि अरैल क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु संगम द्वार अरैल घाट पर ही स्नान करेंगे।
कामकाजी और जरूरी चीजों को ले जाने वालों के मूवमेंट को नहीं रोका जाएगा
इस आयोजन को लेकर पुलिस ने यह भी कहा कि किसी भी आवश्यक सामग्री जैसे दूध, सब्जी, दवाईयां, पेट्रोल / डीजल, एम्बुलेंस आदि की गाड़ियों तथा सरकारी कर्मचारियों (डॉक्टर, पुलिस / प्रशासन आदि) के मूवमेंट को कहीं नही रोका जायेगा। सभी लोग निर्विघ्न रुप से अपने कार्य को जायेंगे।
सभी घाटों को संगम की तरह ही समझें
आगे पुलिस ने निर्देश देते हुए लोगों से आग्रह किया कि महाशिवरात्रि वाले दिन श्रद्धालु शीघ्रातिशीघ्र निकटस्थ घाट पर स्नान एवं शिवालय में दर्शन कर अपने गंतव्य को प्रस्थान करें। साथ ही पुलिस ने कहा कि भीड़ प्रबंधन, यातायात प्रबंधन के उद्देश्य से सभी पाण्टून पुल बंद रहेंगे। श्रद्धालुओं से निवेदन है कि अपने प्रवेश के निकटस्थ घाट पर ही स्नान करें। सभी घाटों को संगम के बराबर ही मान्यता है, अतः भीड़ प्रबंधन/ यातायात प्रबंधन के दृष्टिकोण से निकटस्थ घाट पर स्नान कर अपने गंतव्य को वापस जायें।
Related Posts
Add A Comment