रायपुर। भारतीय पेंशनर्स मंच का छत्तीसगढ़ प्रांत का प्रथम अधिवेशन आगामी रविवार 2 मार्च को महाराष्ट्र मंडल भवन चौबे कालोनी रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। उक्त जानकारी जारी विज्ञप्ति में भारतीय पेंशनर्स मंच के प्रांतीय सचिव व समन्वयक संजय किरवई ने दी है।
प्रात: 11 बजे से अधिवेशन की शुरुआत होगी । रायपुर में आयोजित इस प्रथम अधिवेशन की अध्यक्षता वी एस यादव, संस्थापक एवं राष्ट्रीय महामंत्री भारतीय पेंशनर्स मंच करेंगे। मुख्य अतिथि अजय मधुकर काले, अध्यक्ष महाराष्ट्र मंडल रायपुर होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री वीरेन्द्र नामदेव और भारतीय पेंशनर्स मंच के राष्ट्रीय मंत्री सतीशचन्द्र राय की उपस्थिति रहेगी।

अधिवेशन में प्रथम सत्र में प्रदेश अध्यक्ष पी के लहरे का स्वागत भाषण के बाद अधिवेशन के उदघाटन, अतिथियों द्वारा उद्बोधन कर मार्गदर्शन दिया जाएगा। तदोपरांत अधिवेशन के द्वितीय सत्र में संगठनात्मक और पेंशनरों के समस्याओं पर चर्चा की जाएगी । अंत में छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांतीय निकाय के लिए दायित्ववान पदाधिकारियों का चयन कर उन्हें जिम्मेदारी दी जाएगी। आभार प्रदर्शन के बाद कार्यक्रम का समापन होगा।