उत्तर बस्तर कांकेर। ग्राम पंचायतों का प्रथम सम्मिलन एवं उप सरपंच, जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन की कार्यवाही करने कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा जिले की सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है। जारी निर्देशानुसार ग्र्राम पंचायतों का प्रथम सम्मेलन, उप सरपंच निर्वाचन हेतु सरपंच, पंचों को प्रथम सम्मिलन आयोजन करने की सूचना आज जारी की गई है। उप सरपंच निर्वाचन हेतु पंचों को सूचना जारी करने की तिथि 3 मार्च निर्धारित की गई है। इसी तरह उप सरपंच निर्वाचन हेतु सम्मिलन आयोजित करने एवं उप सरपंच निर्वाचन को अधिसूचित करने की तिथि 8 मार्च नियत की गई है। इसी प्रकार जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सदस्यों को सूचना आज जारी की गई है, जिसके अनुसार सम्मिलन आयोजित करने, प्रकाशन की अधिसूचना जारी करने एवं जनपद पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सदस्यों को प्रथम सम्मिलन की सूचना जारी करने की तिथि 4 मार्च तथा जनपद पंचायत के प्रथम सम्मिलन (विशेष) आयोजन करने की तिथि 7 मार्च निर्धारित की गई है। इसके अलावा जिला पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु सम्मिलन आयोजित करने, निर्वाचन प्रकाशन की अधिसूचना जारी करने तथा जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सदस्यों को प्रथम सम्मिलन की सूचना जारी की तिथि 5 एवं जिला पंचायत प्रथम सम्मिलन (विशेष) का आयोजन करने की तिथि 10 मार्च निर्धारित की गई है।
Related Posts
Add A Comment