वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की हॉरर सीरीज फाइनल डेस्टिनेशन : ब्लडलाइन्स (Final Destination Bloodlines) अपनी छठी फिल्म के साथ वापस आ गई है. ये फिल्म दुनिया भर के सिनेमाघरों और IMAX में 16 मई 2025 को रिलीज होने वाली है. फाइनल डेस्टिनेशन : ब्लडलाइन्स (Final Destination Bloodlines) सालों पहले हुई दर्दनाक ग्लास-बॉटल डिस्को में हुई कई मौतों से जुड़ा है. हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है.

खौफनाक है फाइनल डेस्टिनेशन : ब्लडलाइन्स का ट्रेलर
इस फिल्म की कहानी कॉलेज की स्टूडेंट स्टेफनी पर आधारित है, जिसका किरदार कैटलिन सांता जुआना (Kaitlyn Santa Juana) ने निभाया है, जिसे अजीबोगरीब बुरे सपने आते हैं. फिल्म का किरदार स्टेफनी एक ऐसे व्यक्ति को खोजने के लिए गर लौटती है, जो उसे भागने में मदद कर सकता है, क्योंकि वह अपने पूरे परिवार को मौत से बचाना चाहती है. वह सालों पहले ग्लास-बॉटल डिस्को में हुई मौतों से जुड़ती है, जिसमें उसकी दादी भी शामिल थीं.