ज्योतिषियों की मानें तो चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि पर कई मंगलकारी योग बन रहे हैं। इन योग में भगवान गणेश की पूजा करने से सुखों में वृद्धि होगी। साथ ही जीवन में व्याप्त सभी प्रकार के संकटों से भी मुक्ति मिलेगी। बुधवार के दिन मंदिरों में भगवान गणेश की भक्ति भाव से पूजा की जाती है।

बुधवार का दिन भगवान गणेश को अति प्रिय है। इस दिन भगवान गणेश की पूजा की जाती है। कहते हैं कि भगवान गणेश की पूजा करने से साधक के सुख और सौभाग्य में वृद्धि होती है। साथ ही करियर और कारोबार में जातक मनमुताबिक तरक्की करता है। इसके अलावा, भगवान गणेश की पूजा करने से कुंडली में बुध ग्रह भी मजबूत होता है।
ज्योतिष भी कारोबार में तरक्की पाने के लिए भगवान गणेश की पूजा करने की सलाह देते हैं। इसके साथ ही भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए विशेष उपाय भी किए जाते हैं। भगवान गणेश के शरण में रहने वाले साधकों को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। अगर आप भी करियर और कारोबार को नया आयाम देना चाहते हैं, तो बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करें। साथ ही पूजा के समय इन उपायों को जरूर करें। इसके साथ ही राशि अनुसार इन मंत्रों का जप करें।

राशि अनुसार मंत्र जप
- मेष राशि के जातक बुधवार के दिन पूजा के समय ‘ॐ विनायकाय नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।
- वृषभ राशि के जातक सौभाग्य में वृद्धि के लिए ‘ॐ प्रमुखाय नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।
- मिथुन राशि के जातक बिजनेस में फायदे के लिए ‘ॐ सुमुखाय नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।
- कर्क राशि के जातक तनाव से निजात पाने के लिए ‘ॐ ब्रह्मचारिणे नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।
- सिंह राशि के जातक करियर में सफलता पाने के लिए ‘ॐ विष्णुप्रियाय नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।
- कन्या राशि के जातक कारोबार में तरक्की के लिए ‘ॐ हेरम्बाय नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।
- तुला राशि के जातक बुधवार के दिन पूजा के समय ‘ॐ महोदराय नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।
- वृश्चिक राशि के जातक भगवान गणेश की कृपा पाने के लिए ‘ॐ प्रमधाय नमः’ मंत्र का जप करें।
- धनु राशि के जातक भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए ‘ॐ पूष्णे नमः’ मंत्र का पांच माला जप करें।
- मकर राशि के जातक मनचाहा वरदान पाने के लिए ‘ॐ सर्वाय नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।
- कुंभ राशि के जातक संकट से निजात पाने के लिए ‘ॐ वटवे नमः’ मंत्र का एक माला जप करें।
- मीन राशि के जातक बुधवार के दिन पूजा के समय ‘ॐ सहिष्णवे नमः’ मंत्र का पांच माला जप करें।
बुधवार के उपाय
व्यापार के दाता बुध देव को प्रसन्न करने के लिए बुधवार के दिन पूजा के समय भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करें।आर्थिक तंगी से निजात पाने के लिए बुधवार के दिन गन्ने के रस में दूर्वा मिलाकर भगवान गणेश का अभिषेक करें।बुधवार के दिन पूजा के समय भगवान गणेश को दूर्वा अर्पित करें। साथ ही गणेशजी के नामों का जप करें।