आज के समय में जहां महिलाएं एक से ज्यादा संतान करने की सोच भी नहीं रही हैं वहीं एक महिला 3-4 नहीं बल्कि 25 बार मां बनी। हैरानी की बात तो यह है कि 5 बार तो उसने नसबंदी भी करवा ली, फिर भी बच्चे पैदा होने का सिलसिला रूका ही नहीं। इस महिला के बारे में जिसने सुना वह अपना माथा पड़क कर बैठे गए, लोग इस बात से हैरान हैं कि ये सब संभव कैसे हो गया। यह अजीबोगरीब मामला सामने आया है यूपी के आगरा से, यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) पर एक ही महिला ढाई साल के भीतर 25 बार मां बनी है। जननी सुरक्षा योजना और महिला नसबंदी प्रोत्साहन योजना के चलते ये सब कुछ हुआ है। जांच के दौरान एक महिला के नाम पर बार-बार प्रसव और नसबंदी के रिकॉर्ड मिले। दस्तावेजों को जांचने पर पता चला कि एक ही महिला को 25 बार प्रसव और पांच बार नसबंदी के रूप में दिखाया गया। इसके बदले महिला के खाते में सरकारी धन की कुल राशि 45,000 रुपये ट्रांसफर किए गए। दरअसल, राज्य सरकार की ओर से दो प्रमुख योजनाएं चलाई जाती हैं. जननी सुरक्षा योजना और महिला नसबंदी प्रोत्साहन योजना। इन योजनाओं के तहत जननी सुरक्षा योजना में प्रसव के बाद महिला को ₹1400 और प्रेरणा देने वाली आशा कार्यकर्ता को ₹600 दिए जाते हैं। नसबंदी के बाद महिला को ₹2000, और आशा को ₹300 मिलते हैं, यह पूरी राशि महिला के खाते में सीधे 48 घंटे के भीतर ट्रांसफर कर दी जाती है. इन दोनों योजनाओं की आड़ में ही यह बड़ा फर्जीवाड़ा किया गया। इसी प्रक्रिया का फायदा उठाकर इस महिला को बार-बार डिलीवरी और नसबंदी का नाम देकर सरकारी धन का गबन किया गया।
Related Posts
Add A Comment