प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार दौरे पर हैं. उन्होंने मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर पहलगाम आतंकी हमले पर आंतकियों को लेकर दो टूक कहा कि हम आतंकवाद की कमर तोड़कर रहेंगे.
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है. उससे पूरा देश व्यथित है, दुखी है. सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है. जिन परिवारजनों का अभी इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए भी सरकार हर प्रयास कर रही है.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया है, किसने अपना भाई खोया है, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है. उनमें से कोई बांग्ला बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई उड़िया था, कोई गुजराती था कोई यहां बिहार का लाल था. आज उन सभी की मृत्यु पर करगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख एक जैसा है. हमारा आक्रोश एक जैसा है. ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है बल्कि देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है. मैं बहुत स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूं, जिन्होंने ये हमला किया है, उन आतंकियों को और इस हमले की साजिश रचने वालों को उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी. सजा मिलकर रहेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे अंग्रेजी भाषा में अपने संबोधन में कहा कि आज मैं बिहार की धरती से पूरी दुनिया से कहता हूं कि हम आतंकियों और उनके समर्थकों की पहचान कर उन्हें दंडित करेंगे. आतंकवाद से भारत के जज्बे को कभी तोड़ा नहीं जा सकेगा. आतंकवाद को बख्शा नहीं जाएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि अब आतंकियों की बची-कुची जमीन को भी मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति अब आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी.
उन्होंने कहा कि हम पृथ्वी के अंतिम छोर तक उनका पीछा करेंगे. न्याय दिलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा. पूरा देश इस दिशा में दृढ़ है. हर शख्स जिसका मानवता में विश्वास है, वो हमारे साथ है. मैं इस घड़ी में हमारे साथ खड़े हर देश और उनके नेताओं का आभारी हूं. शांति और सुरक्षा ये तेज विकास की सबसे जरूरी शर्त है.
बता दें कि पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में अब तक 26 लोगों की मौत हुई है जबकि 17 घायल हुए हैं. यह हमला पहलगाम की बैसारन घाटी में किया गया, जिसमें आतंकियों ने चुन-चुनकर लोगों को निशाना बनाया.
aajtak.in