गुरुग्राम, दिल्ली व नोएडा के अलावा गाजियाबाद में भी बारिश की वजह से कई जगहों पर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. यह तस्वीर गाजियाबाद की है. वहीं दिल्ली की बात करें तो शेख सराय दक्षिणी दिल्ली में बारिश आंधी के बीच पेड़ गिरने से 5 गाड़ियां और कई बाइकें चकनाचूर हो गईं. गाड़ियां पूरी तरह डैमेज हो गईं. RWA प्रेसिडेंट ने लापरवाही पर सवाल उठाए हैं.दिल्ली-NCR में शुक्रवार सुबह आई तेज बारिश और आंधी ने शहर की रफ्तार थाम दी.

कहीं पेड़ गिरने से गाड़ियां तबाह हो गईं, तो कहीं जलभराव में सड़कें तालाब बन गईं. कई इलाकों में स्कूल बसें और लग्जरी गाड़ियां तक फंस गईं. इस बेमौसम बारिश ने गर्मी से राहत तो दी, लेकिन साथ ही प्रशासन की तैयारियों की भी पोल खोल दी.दिल्ली के साथ नोएडा में भी बारिश हुई है. यहां सेक्टर 18, 62, 76 में पानी ही पानी दिखा. नोएडा में कई इलाके बुरी तरह प्रभावित हुए. जलभराव की वजह से सड़कें जाम रहीं और लोग घंटों ट्रैफिक में फंसे रहे. खासतौर पर ऑफिस जाने वाले परेशान दिखे.

दिल्ली के पॉश इलाके में सड़कों पर पानी भर गया. बीएमडब्ल्यू समेत कई गाड़ियां घंटों तक पानी में फंसी रहीं. स्कूल बस भी फंसी रही, जिससे बच्चों को खासी परेशानी हुई. मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले 48 घंटे तक दिल्ली-NCR में तेज हवाएं और बारिश जारी रह सकती है. लोगों को सावधानी बरतने और घरों में रहने की सलाह दी गई है.इसके अलावा तुगलकाबाद में स्कूल के सामने पानी भर गया. यहां पर सड़क पूरी तरह से तालाब नजर आने लगी.

इस तरह बारिश के मौसम में बच्चे स्कूल नहीं पहुंच पाए. कई लोग घुटनों तक पानी में चलते नजर आए.दिल्ली में लाजपत नगर, ITO, आरकेपुरम में ट्रैफिक का टॉर्चर देखने को मिला. इन प्रमुख इलाकों में सड़कों पर रेड लाइट्स बंद हो गईं. पेड़ गिरने और जलभराव के कारण ट्रैफिक घंटों तक जाम रहा.गुरुग्राम की बात करें तो यहां 42mm बारिश के बाद निचले इलाकों में भारी जलभराव देखा गया. साइबर सिटी का तापमान गिरकर 24 डिग्री पर आ गया, लेकिन सड़कों पर पानी ने आमजन को बेहाल कर दिया.

इसके अलावा दिल्ली यूनिवर्सिटी नॉर्थ कैंपस में सड़कें दरिया बन गईं. बारिश के बीच गुरु तेग बहादुर रोड पर एक किलोमीटर लंबा जलभराव देखा गया. छात्रों को कॉलेज पहुंचने में भारी दिक्कत हुई. गाड़ियां बंद पड़ी रहीं.इस आंधी बारिश के बीच सबसे दर्दनाक हादसा नजफगढ़ में हुआ जहां पेड़ गिरने से एक मकान ढह गया और चार लोगों की मौत हो गई. प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किया. द्वारका अंडरपास की बात करें तो यहां पानी इतना भर गया था कि गाड़ियां अंडरपास में फंस गईं. ट्रैफिक रेंगता रहा और लोगों को लंबा रास्ता अपनाना पड़ा.आंधी बारिश में कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए. ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की कमजोर दीवार तेज आंधी में भरभराकर गिर गई. इस दौरान पास खड़ी एक कार मलबे में दब गई. गनीमत रही कि कार में कोई मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और जेसीबी की मदद से मलबा हटवाया गया.