इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने देशभर के लोगों से हड़बड़ी में ईंधन की खरीद से बचने को कहा है. कंपनी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (अब X) पर पोस्ट शेयर कर ये सुनिश्चित किया गया है कि सभी आउटलेट पर पेट्रोल, डीजल (Petrol-Diesel) और एलपीजी (LPG) का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है. इंडियन ऑयल ही नहीं, बल्कि भारत पेट्रोलियम लिमिटेड (BPCL) की तरफ से भी ये पुष्टि की है कि देशभर में उसकी आपूर्ति सुचारू चल रही है.
पंजाब में खरीद बढ़ने के बाद पोस्ट
दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों का सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तब आया है, जबकि बुधवार को पंजाब में (खास तौर पर सीमा से सटे शहरों में) लोग अपने वाहनों और ईंधन के कंटेनरों में Fuel भरवाने के लिए पेट्रोल पंपों पर कतार में खड़े दिखाई दिए. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई लोग भोजन, दवाइयों और LPG Gas Cylinder जैसी अन्य ज़रूरी चीजें खरीदने के लिए भी भीड़ लगाए नजर आए.
‘घबराहट में न करें खरीदारी, कोई अलर्ट नहीं…’
Social Media पोस्ट के जरिए देश के सबसे बड़े फ्यूल सप्लायर में से एक इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने स्पष्ट किया है कि उसका डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क मजबूत है और सुचारू काम कर रहा है. ऑयल कंपनी की ओर से यह भी कहा गया है कि वह हर स्थिति पर करीब से नजर रख रही है, जिससे कोई व्यवधान न हो. पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस मिनिस्ट्री की ओर से भी किसी तरह की कोई चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया गया है.
आईओसीएल ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ‘Indian Oil के पास देश भर में ईंधन का पर्याप्त स्टॉक है और हमारी सप्लाई चेन सुचारू रूप से चल रही हैं. ऐसे में घबराकर खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है और हमारे सभी आउटलेट पर ईंधन और एलपीजी आसानी से उपलब्ध हैं.’ कंपनी की ओर से जनता से पेट्रोल पंपों (Petrol Pumps) पर अनावश्यक भीड़ से बचने का भी अनुरोध किया है.
BPCL ने भी कहा- सब कुछ ठीक
इंडियन ऑयल की तरह ही भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने भी कहा है कि चिंता या घबराहट में खरीदारी करने की कोई वजह नहीं है. देश भर में बीपीसीएल के सभी फ्यूल स्टेशन और एलपीजी डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर्स सुचारू रूप से काम कर रहे हैं और ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. कंपनी की ओर से कहा गया कि हमारा सप्लाई सिस्टम मजबूत और दुरुस्त बना हुआ है, जिससे बिना किसी अवरोध के आपूर्ति सुनिश्चित होती है.
भारत-पाकिस्तान में तनाव बढ़ा
यहां बता दें कि बॉर्डर के सपीप के क्षेत्रों में घबराहट कथित तौर पर शायद इस वजह से देखने को मिली है, क्योंकि गुरुवार को पाकिस्तान की ओर से भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पलटवार करते हुए भारत में ड्रोन मिसाइल अटैक किया था, जिसे भारत ने विफल कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के करीब 50 ड्रोन मार गिराए गए.