बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर में पायलट समेत कुल छह लोग सवार थे. इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान पायलट को मामूली चोटें आई हैं. जबकि अन्य सभी लोग सुरक्षित हैं.
केदारनाथ:
उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार को एक बार बड़ा हादसा होने से बच गया. दरअसल, यहां एक हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. ये इमरजेंसी लैंडिंग राष्ट्रीय राजमार्ग पर कराई गई है. बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर ने बडासू हैली पैड से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी. इसमें पायलट समेत कुल छह लोग सवार थे. हादसे में पायलट को हल्की चोटें आई हैं. जबकि अन्य सभी लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं. सूत्रों के अनुसार इस हादसे की अहम वजह मानकों की अनदेखी को बताया जा रहा है. हालांकि, इसे लेकर अभी जांच चल रही है.