आकाश में दिखने वाला सबसे खूबसूरत नज़ारा ‘ऑरोरा बोरेलिस’ यानी ‘नॉर्दर्न लाइट्स’ को माना जाता है. लाखों लोग इसे देखने की ख्वाहिश दिल में लिए ज़िंदगी बिता देते हैं, लेकिन जब यह नज़ारा अंतरिक्ष से दिखे, तो वह अनुभव वाकई अद्भुत होता है. हाल ही में NASA की अंतरिक्ष यात्री ‘ऐनी मैकक्लेन’ ने स्पेसएक्स के ‘ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट’ से नॉर्दर्न लाइट्स का एक ‘शानदार वीडियो’ साझा किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट से दिखा आसमान में ‘जादू’
इस वीडियो में हरे, बैंगनी और लाल रंग की रोशनी धरती के वायुमंडल में नाचती नजर आ रही है. वीडियो में पृथ्वी की गोलाई और उसका अंधकार से मिलन एक दुर्लभ दृश्य बना रहा है. ऐनी ने वीडियो शेयर करते हुए X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, Auroras from space always draw crewmembers to the Cupola… मुझे यह देखना बहुत पसंद है कि कैसे यह रोशनी धीरे-धीरे क्षितिज पर फैलती है. अब मैंने पृथ्वी से भी औरोरा देखने को अपनी बकेट लिस्ट में शामिल कर लिया है.
अंतरिक्ष से दिखा प्रकृति का सबसे रंगीन खूबसूरत नज़ारा (NASA astronaut video)
Space.com के अनुसार, यह अद्भुत नज़ारा उस समय दिखा जब सूरज से एक शक्तिशाली ‘सोलर फ्लेयर’ निकला और ‘कोरोनल मास इजेक्शन (CME)’ ने धरती की मैग्नेटिक फील्ड (geomagnetic storm aurora) को टक्कर मारी. इसका असर इतना जबरदस्त था कि अमेरिका के कैलिफोर्निया और न्यू मैक्सिको जैसे दक्षिणी हिस्सों में भी औरोरा देखा गया. NOAA (नेशनल ओशैनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन) ने भविष्यवाणी की है कि आने वाले कुछ दिनों में हल्के भू-चुंबकीय तूफानों की वजह से औरोरा और ज्यादा सक्रिय रहेगा
ऐनी मैकक्लेन ने शेयर किया ‘धरती की रोशनी वाला डांस’
ऐनी का यह वीडियो X पर 3.6 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोगों ने इसे दिल खोलकर पसंद किया है. किसी ने लिखा, आपके वीडियो को किसी बड़े स्क्रीन फिल्म की तरह रिलीज़ किया जाना चाहिए. यह एक बेहतरीन अनुभव होगा. एक अन्य यूजर ने कहा, मदर अर्थ वाकई Ultimate Artist है. धन्यवाद इस खूबसूरत नज़ारे को साझा करने के लिए. इस वीडियो ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अंतरिक्ष से पृथ्वी को देखना न सिर्फ विज्ञान है, बल्कि एक अद्भुत कला भी है.