हाल ही में सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक हाथी अपनी सूंड से एक डूबते हुए नन्हे बारहसिंघा को बचाता है.
जंगल में रहने वाले जानवरों के लिए जिंदगी जीना आसान नहीं होता. यहां हर कोई खुद को जिंदा रखने की कोशिश करता है. ऐसे में दया की उम्मीद कम ही होती है, लेकिन कभी-कभी प्रकृति हमें ऐसा नजारा दिखा देती है, जो किसी कहानी जैसा लगती है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का दिल छू रहा है. वन्य जीवन की क्रूरता के बीच ऐसे पल जैसे किसी कल्पकथा का हिस्सा लगते हैं, जब एक हाथी ने अपने सूंड से डूबते बारहसिंघा को बचाया. यह वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ है और अब तक करोड़ों दिलों को छू चुका है.
एक बारहसिंघा एक स्वैम्प झील के पास अचानक संतुलन खो बैठता है और पानी में डूबने लगता है. इस दौरान पास खड़ा एक हाथी इस स्थिति को भांपता है और किसी मानव की तरह, सूंड उठाकर मदद के लिए आगे बढ़ता है. वीडियो में हाथी सूंड से कई बार सावधानीपूर्वक बारहसिंघा को पानी से खींचने की कोशिश करता है. एक-जैसे छोटे-छोटे प्रयास ये साबित करते हैं कि जंगल में भी करुणा होती है. आखिरकार बारहसिंघा सुरक्षित किनारे पर पहुंचता है और हाथी उसी शांत भाव से चले जाता है जैसे ये कुछ आम हो.
सोशल मीडिया पर लोग भावुक हो उठे और हाथी के इस कार्य को बुद्धिमत्ता और करुणा का परिचायक बताया. इस घटना ने याद दिलाई है कि परोपकार केवल इंसानों तक सीमित नहीं. हाथी अपनी प्रजातियों के बीच गहरा लगाव रखते हैं और अन्य जीवों के प्रति भी संवेदनशीलता दिखा सकते हैं.
दक्षिण कोरिया के सियोल चिड़ियाघर में ऐसी ही दिल को छू लेने वाली कई घटनाएं हो चुकी हैं, जैसे हाथियों द्वारा डूबते शावक की मदद. इस वायरल वीडियो ने वन्यजीव संरक्षण और हाथियों के प्रति मानवता के रवैये पर सवाल खड़े कर दिए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसे उदाहरण हमें जीव-जगत में जीव विज्ञान और जागरूकता की शक्ति का एहसास कराते हैं. यही कारण है कि लोग सोशल नेटवर्क्स पर न सिर्फ शेयर कर रहे हैं, बल्कि टिप्पणी कर भी समर्थन दिखा रहे हैं.