बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो आए दिन जीम और स्विमिंग पूल से अपने वीडियो फोटो शेयर करते रहते हैं. वहीं, अब हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर यॉट चलाते हुए एक वीडियो शेयर किया है.

बता दें कि धर्मेंद्र झील में यॉट चलाते दिख रहे हैं उसके आसपास खूबसूरत पहाड़ियां नजर आ रहे हैं. वीडियो में धर्मेंद्र यॉट चलाते काफी खुश लग रहे हैं. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “दोस्तों, एक प्यारे इंसान विक्रम से मुलाकात और उसकी यॉट. एक रोमांच से भरा और खुशनुमा सफर.”
यॉट चलाते धर्मेंद्र का वीडियो
89 की उम्र में भी इतने जोश और खुशी के साथ धर्मेंद्र (Dharmendra) को देखकर फैंस काफी खुस हैं. यूजर्स लगातार वीडियो पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक ने लिखा, “पाजी ऐसे ही एन्जॉय करते रहा करिए. अच्छा लगता है.” तो कोई उनके परिवार के साथ दोबारा किसी फिल्म में नजर आने की बात कह रहे हैं.