फुलेरा गांव में फिर से हंगामा मचने वाला है, क्योंकि पंचायत सीजन 4 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है! इस बार गांव में चुनावी बुखार चढ़ा है, और मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिलेगी. रैली, देसी गाने, बड़े-बड़े वादे और तीखे तंज—ये ट्रेलर दे रहा है फुल ऑन ड्रामा और मस्ती का वादा. जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव जैसे सितारे फुलेरा की गलियों में धमाल मचाने फिर से लौट रहे हैं. खास बात? शो अब 24 जून से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगा, पहले की तारीख 2 जुलाई से जल्दी! तीन सीजन से जमकर धूम मचाने वाली इस दिल से देसी सीरीज इस पर किस मुकाम को हासिल करती है ये तो समय बताएगा, लेकिन ट्रेलर में इलेक्शन का फुलटू हंगामा दिख रहा है|

पंचायत सीजन 4 की स्क्रिप्ट चंदन कुमार ने लिखी है. दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने इसका डायरेक्शन किया है. पंचायत सीजन 4 में एक बार फिर जीतेन्द्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा नजर आएंगे. लेकिन इस बार गेम अलग ही लेवल पर पहुंच गया है. ट्रेलर में सचिवजी ने इशारा विधानसभा चुनाव तक का कर दिया है तो वहीं विधायक भी अजीबोगरीब हरकतें करते नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर फुलेरा का माहौल पूरा राजनैतिक हो गया है. अब देखना यह है कि फुलेरा पंचायत पर से प्रधानजी की पकड़ ढीली पड़ती है या पहले की ही तरह कायम रहती है. लेकिन इतना तय है कि इस बार भी कॉमेडी और इमोशंस का भरपूर छौंक लगने वाला है.
चंदन कुमार, ‘पंचायत सीजन 4’ के क्रिएटर और राइटर ने कहा, “‘पंचायत’ लिखना मेरे लिए खुद को समझने और हर चीज़ के लिए शुक्रगुज़ार होने का एक सफर रहा है। इस शो की सबसे खास बात यही है कि हर सीजन पहले वाले से नेचुरली जुड़ता है, लेकिन साथ ही आगे की कहानी के लिए भी रास्ता खुला छोड़ता है। हमारा हमेशा यही मकसद रहता है कि कहानी को ताज़ा बनाए रखें—नए किरदार और नए समीकरण लाएं, लेकिन साथ ही फुलेरा की भावनात्मक रफ़्तार से भी जुड़ाव बना रहे।सीजन 4 के साथ ‘पंचायत’ की दुनिया और गहराई से सामने आती है, चाहे वो कहानी की सादगी हो या किरदारों के बदलते रिश्ते। प्राइम वीडियो और TVF के साथ मिलकर इस दुनिया को आकार देना एक बेहद क्रिएटिव अनुभव रहा है। अब जब ये सीजन 24 जून से प्राइम वीडियो पर आ रहा है, तो दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने का बेसब्री से इंतज़ार है।”
जीतेन्द्र कुमार जिन्होंने सचिव जी का किरदार निभाया है, कहते हैं, “पंचायत एक ऐसी कहानी है जो हर जगह, हर उम्र और हर तरह के दर्शकों को जोड़ती है। इसका ह्यूमर, सादगी और जमीन से जुड़े किरदारों ने इसे एक कल्चरल फेनॉमिना बना दिया है और हमें खुशी है कि हम इस सीरीज़ का एक और मजेदार सीज़न ला रहे हैं। इस टीम के साथ काम करना हमेशा घर जैसा लगता है, यहां भरोसा है और कहानियों से प्यार है जो स्क्रीन पर भी नजर आता है। इस नए सीज़न में फुलेरा से फिर ढेर सारी मस्ती, अपनापन और हलचल मिलने वाली है। ट्रेलर में जो मस्ती झलक रही है, उससे भी ज्यादा मज़ा आगे आने वाला है, और मैं इंतज़ार कर रहा हूं यह देखने के लिए कि लोग इसे कैसे पसंद करेंगे।”