खंडवा। किशोर नगर हनुमान वाटिका स्थित मनोकामनेश्वर मंदिर में किशोर नगर रहवासी संघ द्वारा नवदुर्गा उत्सव के दौरान पंचमी पर माता की महाकाकडा आरती एवं मां भगवती के जागरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर मंदिर में प्रवेश के समय समिति द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए प्रत्येक श्रद्धालुओं के हाथ सेनेडाइज से धुलवाये गए।
यह जानकारी देते हुए समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि इस मौके पर विधायक देवेंद्र वर्मा, रितेश मिश्रा, संजय शुक्ला एवं रितेश गोयल विशेष रूप से उपस्थित थें। विधायक श्री वर्मा ने अपने उद्बोधन में आरती में उपस्थित क्षेत्रवासियों से आह्वान करते हुए कहा कि जब तक कोरोनावायरस के खात्मे के लिये वैक्सीन नहीं बन पा रहा है तब-तक मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें एवं सेनेडाइज का उपयोग करें। गगनभेदी रंगबिरंगी आतिशबाजी एवं जयकारों के बीच माताजी की पांच आरतियों की संगीतमय प्रस्तुतियां पं. मनोज उपाध्याय द्वारा दी गई।
वही इस मौके बीड़ भगवानपुरा के भजन गायक शांतिलाल पटेल एवं साथी कलाकारों को द्वारा मातारानी के अनेक सुंदर भजनों की संगीतमय प्रस्तुतियाँ दी गई। इस अवसर पर पर प्रेमनारायण तिवारी, अशोक ओझा, राजेंद्र पांडे, आरके चौरे, आनंद चौरे, हुकुमचंद चौहान, निर्मल मंगवानी, आशीष अग्रवाल, शिवनारायण लाड़, भीमसिंह दरबार, रजत दुबे, मनोज जोशी, सतीश तिवारी, शुभम कुलकर्णी, देवाशीष साकल्ले, श्रीराम कुशवाहा,पं. राम उपाध्याय, मुकेश साकल्ले, जानकी अग्रवाल, किरण दुबे, माया सरावगी, सुनीता चौरे, कुसुम तिवारी, रिद्धि सिद्धि महिला मंडल की बहनों आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।