भिलाई। छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक (DGP) अरुण देव गौतम के मुख्य आतिथ्य में भिलाई के अग्रसेन भवन, सेक्टर-6 में नि:शुल्क मेगा मेडिकल हेल्थ कैंप का आयोजन हुआ। इस शिविर में 500 से अधिक पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों ने विभिन्न चिकित्सकीय सेवाओं का लाभ लिया।
कार्यक्रम में IG दुर्ग रेंज रामगोपाल गर्ग, SSP विजय अग्रवाल, डॉ. सुधीर गांगेय, डॉ. ए.पी. सावंत, IMA अध्यक्ष डॉ. बसंत वर्मा सहित अनेक वरिष्ठ डॉक्टर एवं अधिकारियों की उपस्थिति रही। शिविर का आयोजन DGP गौतम की पहल पर हुआ, जिसका उद्देश्य पुलिस बल और उनके परिवारों के स्वास्थ्य की संपूर्ण देखभाल सुनिश्चित करना था।
स्वास्थ्य सेवा के साथ समाज सेवा का संगम
शिविर में ECG, ब्लड टेस्ट, आंखों की जांच, निशुल्क दवा वितरण और चश्मा वितरण जैसी सेवाएं दी गईं। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने न सिर्फ स्क्रीनिंग की, बल्कि मरीजों को समुचित परामर्श देकर उनकी स्वास्थ्य समस्याओं के प्रति जागरूक किया।
DGP गौतम ने जवानों की चिंता साझा की
DGP अरुण देव गौतम ने अपने संबोधन में कहा कि पुलिस और स्वास्थ्य – दोनों समाज के ऐसे स्तंभ हैं जो पीड़ितों की मदद करते हैं। जवानों की सबसे बड़ी चिंता उनके पीछे छूटे परिवारों की होती है। ऐसे में हम सभी का दायित्व है कि उनकी सेवा करते हुए उनके परिजनों की भी चिंता करें। उन्होंने सभी जवानों को स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार और नियमित जांच पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी और कहा कि सही डायग्नोसिस और सही डॉक्टर से परामर्श लेने से समय, धन और जीवन – तीनों की रक्षा होती है।
SSP और IG ने जताया आभार
SSP विजय अग्रवाल ने बताया कि यह शिविर DGP गौतम की प्रेरणा से आयोजित किया गया, जिसमें STF, SIF और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवानों को लाभ मिला। उन्होंने बताया कि शिविर में ड्राइविंग लाइसेंस, आयुष्मान कार्ड और राशन कार्ड भी बनाए गए और छूटे हुए जवानों के लिए सीएमएचओ के माध्यम से संपूर्ण दुर्ग जिले में अभियान चलाया जाएगा।
IG रामगोपाल गर्ग ने स्पर्श हॉस्पिटल की टीम और डायग्नोस्टिक सेंटर के मनीष पारख का विशेष आभार व्यक्त किया।
विशेषज्ञ डॉक्टरों की बड़ी टीम ने दी सेवाएं
इस शिविर में 16 चिकित्सा विभागों के 30 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
मेडिसिन: डॉ. सुधीर गांगेय, डॉ. लिजो डेनियल
छाती/श्वास रोग: डॉ. तिलेश खुसरो, डॉ. सिद्धार्थ पतनवार
हृदय रोग: डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ. शुलभ चंद्राकर
स्त्री रोग: डॉ. नीलम जैन, डॉ. मोनी दीपा
हड्डी रोग: डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. दीपक सिन्हा
कैंसर, न्यूरोलॉजी, दंत, त्वचा, बाल रोग व अन्य विभागों से भी विशेषज्ञ मौजूद रहे।
सम्मान और स्मृति चिन्ह वितरण
इस अवसर पर DGP अरुण देव गौतम ने डॉ. आदर्श त्रिवेदी, डॉ. सुधीर गांगेय, डॉ. ए.पी. सावंत, डॉ. दीपक वर्मा, डॉ. योगेश, डॉ. बसंत वर्मा समेत अन्य चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। रिटायर्ड सीएसपी आर.पी. शर्मा को भी सम्मानित किया गया। SSP विजय अग्रवाल ने DGP और IG को भी प्रतीक चिन्ह भेंट कर आभार जताया।