अहमदाबाद में क्रैश हुई एयर इंडिया फ्लाइट के पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए मुंबई लाया गया है. अनुभवी पायलट सभरवाल की अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद प्लेन क्रैश में मौत हो गई थी. पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल पवई के रहने वाले थे. पायलट का पार्थिव शरीर अंतिम संस्कार के लिए मुंबई में उनके परिवार के पास लाया गया. अंतिम संस्कार सुबह 10 बजे चकला श्मशान घाट पर होगा.
मुंबई के रहने वाले थे सुमित सभरवाल
सुमित सभरवाल एयर इंडिया के अनुभवी पायलट थे, जो कि मुंबई के रहने वाले थे. बतौर पायलट सुमित काफी अनुभवी थे. कैप्टन सुमित अपने को पायलट क्लाइव कुंदर के साथ जिस फ्लाइट को उड़ा रहे थे, उसमें 230 लोग सवार थे, वहीं केबिन क्रू 10 और दो पायलट मौजूद थे. क्रैश के वक्त फ्लाइट में 242 में से 241 लोग मारे गए. बस एक ही फ्लाइट पैसेंजर जिंदा बच सका.