रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के राज अधिवेशनों एवं महाअधिवेशन के लिए संभावित तिथियों की सूची जारी कर दी गई है। समाज द्वारा जारी सूची के मुताबिक आने वाले 6 दिसंबर को पहला अधिवेशन पाटन राज (कुर्मी महोत्सव), दूसरा अधिवेशन 13 दिसंबर दूसरा अधिवेशन अर्जुनी राज, 20 दिसंबर तीसरा अधिवेशन धमधा राज, 27 दिसंबर चौथा अधिवेशन धरसींवा राज, 3 जनवरी पांचवा अधिवेशन चंदखुरी राज, 10 जनवरी छठवा अधिवेशन रायपुर राज, 17 जनवरी सांतवा अधिवेशन पलारी राज, 24 जनवरी आठवा अधिवेशन दुर्ग राज, 31 जनवरी नौंवा अधिवेशन बलौदाबाजार राज, 13 एवं 14 फरवरी महाधिवेशन तिल्दाराज (महा.) है। पलारी राज, दुर्ग राज महिला राजप्रधान के लिए आरक्षित किया गया है।

इसी प्रकार चुनाव संबंधी दिनांक की भी घोषणा कर दी गई है। इसके मुताबिक राज प्रधान एवं केन्द्रीय अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया का महाधिवेशन के अंतिम दिन घोषणा हो, नामांकन एवं आवेदन फार्म मिलने की तारीख 21 फरवरी, नामांकन भरने की तिथी 21 फरवरी, नामांकन फार्म भरने का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक, नामांकन फार्म की जांच 2 बजे से 3 बजे तक, प्रत्याशी सूची 4 बजे, नामांकन वापसी का समय 5 बजे तक, नामांकन फार्म मिलने एवं जमा करने का स्थाना नरदहा भवन, मतदान दिनांक 14 मार्च सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक है।