रायपुर। बेमेतरा जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं बेरला ब्लॉक हस्ताक्षर अभियान प्रभारी समिति के सदस्य विनोद परगनिहा एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नेतराम निषाद, कुशल नायक, कृष्णा चतुर्वेदी, चंदू धीवर एवं निलेश वर्मा के नेतृत्व में बेरला ब्लॉक के गांवों में इन दिनों केन्द्र सरकार के द्वारा लाया गया कृषि बिल के खिलाफ बड़े ही जोरशोर से हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।

आपको बता दें कि विनोद परगनिहा को बेरला ब्लाक का हस्ताक्षर अभियान का प्रभारी समिति का सदस्य भी बनाया गया है। साथ ही श्री परगनिहा इस अभियान की सफलता के लिए तनमनधन से जुटे रहे और दिनांक 25 अक्टूबर रविवार को विधायक कार्यालय बेमेतरा में आशीष छाबड़ा को केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल के खिलाफ किसानों द्वारा किए गए 20 गांव हसदा, गाड़ामोर, पिरदा, बोरासी, गोंड गिरी, कोटा, खुडमुड़ी, भाले सर, लाटा, कांडराका, बेरला कला, हरदी, सिलघट, अकोली, खुडमुड़ा, खांगरपाट, मुड़पार, कोहाडिया, घटियाकला, उफऱा की हस्ताक्षर की प्रति कांग्रेसी नेता नेतराम निषाद, कुशल नायक, कृष्णा निषाद, छबि लाल वर्मा, बली साहू, मनीराम, डिलेंद्र साहू, कंसराम साहू, भगवान दास, जीवन साहू, पवन विश्वकर्मा के उपस्थिति में सौंपा।












