रायपुर। अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष चंदू वर्मा ने कूर्मि समाज के सभी लोगों को सांसद विजय बघेल को दलाल कहते हुए उनसे सावधान रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि सांसद विजय बघेल अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासभा के नाम पर कूर्मि समाज को बरगलाने का काम रहे है। महासभा के प्रदेशाध्यक्ष चंदू वर्मा ने बताया कि अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा में विगत 7 साल से विजय बघेल जुड़े हुए थे। वहीं इस संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर एल.पी पटेल थे। जो इस संगठन में फर्जी पद पर बने रहे। जबकि इस संगठन का असली राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार है। जिसके पंजीयन का दुरूपयोग कर विजय बघेल की टीम अपना वर्चस्व बरकरार रखने का प्रयास करते रहे है। इस पूरे मामले का उजागर तब हुआ जब मामला वाराणसी के फर्म एंड सोसायटी में पहुंचा, जहां तीन साल बाद निर्णय सर्वेश कुमार कटियार के पक्ष में आया है। उसके बाद भी सांसद विजय बघेल अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा में वर्चस्व बरकरार रखने का प्रयास करते रहे और वर्तमान में भी इस संगठन का दुरूपयोग कर रहे है। अब इस पूरे मामले को लेकर वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष चंदू वर्मा ने मोर्चा खोल दिया है। मामला कोर्ट पहुंच चुका है जहां से विजय बघेल के साथ-साथ उनकी टीम के पदाधिकारियों को नोटिस जारी किया जा चुका हैं।
अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का पंजीयन क्रमांक 220/ 84 -85 है। जिसका दुरूपयोग कर राष्ट्रीय अध्यक्ष बने एल.पी. पटेल, प्रदेश अध्यक्ष बने विजय बघेल। जबकि इस संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष है सर्वेश कुमार कटियार और छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष है चंदू वर्मा । मामला इसलिए विवादों में बना रहता है क्योंकि जिस सगंठन से विजय बघेल जुड़े है वह वाराणसी के फर्म एंड सोसायटी ने उसे फर्जी घोषित कर दिया हैं। इसलिए कटियार का संगठन को सही पाया गया है। दिल्ली में अपना वर्चस्व बताने के लिए और प्रदेश में समाज के हितैषी बताने के लिए विजय बघेल अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा का उपयोग कर फर्जी लोगों को जोडक़र अपना दबदबा बताने का प्रयास करते रहते हैं।
राष्ट्रीय कूर्मि पुरोहित प्रशिक्षण शिविर में फर्जी पदाधिकारी


विजय बघेल द्वारा 12 से 15 जुलाई तक बैस भवन छात्रावास एवं सांस्कृतिक भवन सुंदर नगर रायपुर में राष्ट्रीय कूर्मि पुरोहित प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रशिक्षण शिविर में भी अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा का नाम उपयोग किया गया। जिसकी जानकारी वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष चंदू वर्मा को हुई। जानकारी प्राप्त होने पर श्री वर्मा ने तत्काल प्रभाव से कूर्मि समाज के सभी लोगों को असलियत से अवगत कराया जा रहा है। फर्जी संगठन की आड़ लेकर विजय बघेल केन्द्र एवं राज्य सरकार में अपना वर्चस्व बताने का प्रयास कर रहे है, चंदा उगाही कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने की भरपूर कोशिश की जा रही है। इस कूर्मि प्रशिक्षण शिविर में श्रीमती लताऋषि चंद्राकर जो राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष है (फर्जी संगठन)। जितेन्द्र सिंगरौल, एल.पी.पटेल, डॉ. हेमंत कौशिक, ललित बघेल, कमल वर्मा, मन्नूलाल परगनिहा, धीरज पाटीदार इस संगठन में फर्जी पदाधिकारी की भूमिका निभा रहें हैं।
नोटिस पे नोटिस-
दलाल विजय बघेल को आखिर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा से इतना मोह क्यों। जबकि विजय बघेल को लगतार पूर्व में राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कुमार कटियार अपने वकील के माध्यम से लगातार विजय बघेल को नोटिस जारी कर संगठन का फर्जी उपयोग न करने को कहा जा रहा था। इसके बाद भी बघेल अपने आप को प्रदेशाध्यक्ष बताकर समाज की राजनीति कर समाज के लोगों को गुमराह कर रहे है।













