
श्री साईं दर्शन आवासीय समिति साईं नगर जोरा के तत्वाधान में कॉलोनी की समस्त महिलाओं के द्वारा हरे-हरे रंग की आकर्षक वेशभूषा में सावन उत्सव समिति भवन के प्रांगण पर मनाया गया। हरियाली उत्सव के दौरान अत्यंत आकर्षक एक से बढ़कर एक गेम इन महिलाओं के बीच में हुए जिसमें विविध प्रकार की वनस्पतियों की पत्तियों के नाम भी पूछे गए जिसका हाजिर जवाबी के साथ महिलाओं के द्वारा उत्तर भी दिए गए। श्रीमती द्रौपदी सूर्यवंशी अध्यक्ष की सिलेक्टेड टीम में लीला लहरे, मंजू सुब्रमण्यम, प्रितम मोदी, तनु साहू, दुर्गा शर्मा, झांसी सूर्यवंशी, माला उपाध्याय, निशा सोनी, हीना पाठक और जानकी वर्मा आदि को भी पुरुस्कृत किया गया। साईं नगर जोरा में इन महिलाओं के द्वारा प्रतिवर्ष सावन उत्सव बढ़ चढ़कर मनाया जाता है।