रायपुर। राजधानी रायपुर के नवा रायपुर स्थित इंद्रवती भवन के तृतीय ब्लॉक में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में महिलाओं के द्वारा लंच के समय हरेली उत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर महिलाएं अपने-अपने घर से टिफिन के जरिये भोजन की व्यवस्था की थी जिसमें छत्तीसगढ़ी कलेवा भी शामिल रहे। छत्तीसगढ़ की धरती पर जब भी कोई त्योहार आता है, तो वह केवल धार्मिक या सांस्कृतिक उत्सव भर नहीं होता, बल्कि वह जीवनशैली, परंपरा, स्वाद और सामाजिक सौहार्द का पर्व बन जाता है।

इसी श्रृंखला में राजधानी रायपुर के नवा रायपुर स्थित इंद्रवती भवन के तृतीय ब्लॉक में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में महिलाओं के द्वारा आयोजित हरेली उत्सव में पारंपरिक स्वादिष्ट छत्तीसगढ़ी व्यंजनों ने सभी का मन मोह लिया। यहां उपस्थित लोगों ने गर्मागर्म पकवानों का स्वाद लेते हुए इन पारंपरिक पाककला की मुक्तकंठ से सराहना की। साथ ही छत्तीसगढिय़ा संस्कृति को आत्मसात करने के उद्देश्य से आयोजित इस हरेली उत्सव के आयोजनकर्ता महिलाओं को बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन अन्य विभागों के लिए प्रेरणास्त्रोत है। हरेली हमारी लोकसंस्कृति, हमारी परंपरा और आत्मीयता की अभिव्यक्ति है।

इन पारंपरिक व्यंजनों में हमारी माताओं-बहनों की मेहनत, सादगी और स्वाद की समृद्ध परंपरा छिपी है, जो हमारी असली पहचान है। यह आयोजन न केवल हरेली पर्व की महत्ता को दर्शाता है, बल्कि यह प्रमाणित करता है कि छत्तीसगढ़ की आत्मा उसकी मिट्टी, उसके स्वाद और उसकी परंपराओं में रची-बसी है। इस आयोजन में शामिल हुए लोगों ने इस आयोजन को एक स्मरणीय सांस्कृतिक अनुभव बताया।


इस अवसर पर संध्या शुक्ला सहायक परिवहन आयुक्त, सुश्री युगेश्वरी वर्मा सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, अमरेसिया तिग्गा अधीक्षक, निशा परिहार स्टेनो, लिपिकगण मधु कंजाली, सपना सेंगर, फातिमा एक्का, चेतना सोरी, एकता गुप्ता, लक्ष्मी पाटील, मधु धु्रव, जयश्री ठाकुर, रागिनी कंवर, नाज परवीन, डॉली बुंदेला, जयमुनी भगत (भृत्य), भगवंतीन धु्रव, लक्ष्मी धु्रव, अंजली गोड़ निर्मला सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।













