खंडवा। सिंधी समाज द्वारा आज रविवार एक नवंबर को सिंध के अमर शहीद सूफी संत कंवरराम साहिब जी का वरसी उत्सव श्रद्धा पूर्वक मनाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए राष्ट्रीय सिंधी समाज जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि सिंधी कॉलोनी स्थित चावला मार्केट के समस्त व्यापारियों बंधुओं के सहयोग से वरसी उत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर प्रात: 8 श्री पिप्लेश्वर झूलेलाल भजन मंडली एवं श्री झूलेलाल समर्थ पैनल सदस्यों द्वारा आरती पश्चात संत कंवरराम जी के गाए पंजिडों, भजनों की संगीतमय सुंदर प्रस्तुतियां दी जाएगी तत्पश्चात संत कंवरराम जी की प्रिय प्रसादी कोहर सेसा का वितरण किया जाएगा। वही सुबह से देर रात तक संत श्री के गाए प्रिय पंजड़े और भजन गुंजेंगे।
[metaslider id="184930"












